बीए इंजीनियरिंग कॉलेज में फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का हुआ समापन

बीए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में उभरती टेक्नोलॉजी पर आयोजित फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का समापन हो गया. समापन सत्र में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के कंप्यूटर विज्ञान विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. केके. सिंह ने "मानव मस्तिष्क के रहस्यों " पर जानकारी दी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 12:44 AM

जमशेदपुर :

बीए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में उभरती टेक्नोलॉजी पर आयोजित फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का समापन हो गया. समापन सत्र में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के कंप्यूटर विज्ञान विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. केके. सिंह ने “मानव मस्तिष्क के रहस्यों ” पर जानकारी दी. उन्होंने मस्तिष्क की जटिल संरचना और उसकी कार्यप्रणाली पर प्रकाश डाला, जिसमें मस्तिष्क के विभिन्न हिस्सों के कार्य, उनकी आपसी बातचीत और मस्तिष्क की क्षमताओं के बारे में विस्तृत चर्चा की. इसके साथ ही, उन्होंने आधुनिक विज्ञान और तकनीक के माध्यम से मस्तिष्क की गूढ़ता को समझने के प्रयासों पर भी ध्यान केंद्रित किया. इस अवसर पर कॉलेज के चेयरमैन डॉ. एसके सिंह ने भी इस प्रकार के फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम की आवश्यकता पर बल दिया और बताया कि ऐसे कार्यक्रमों से ही नए और उभरते हुए विषयों पर शोध करने का विचार उत्पन्न होता है. कार्यक्रम की संयोजक और प्रभारी प्रिंसिपल डॉ. प्रत्यांचा प्रसाद ने वक्ता का स्वागत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version