Jamshedpur news. जिले के सीएचओ सहित स्वास्थ्यकर्मियों को दी गयी परिवार नियोजन की जानकारी

जिला डाटा प्रबंधक दिलीप कुमार द्वारा अनुमंडल अस्पताल के सभी सीएचओ एवं एएनएम को एचएमआइएस को लेकर प्रशिक्षण दिया गया

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 8:51 PM
an image

Jamshedpur news.

जिले में चल रहे परिवार नियोजन अभियान को लेकर बुधवार को अनुमंडल अस्पताल घाटशिला में स्थित सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) को इसकी ट्रेनिंग दी गयी. इस ट्रेनिंग प्रोग्राम की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेंद्र नाथ सोरेन ने की. वहीं कार्यक्रम में उपस्थित जिला डाटा प्रबंधक दिलीप कुमार द्वारा अनुमंडल अस्पताल के सभी सीएचओ एवं एएनएम को एचएमआइएस को लेकर प्रशिक्षण दिया गया. इसके साथ ही उन सभी को परिवार नियोजन से संबंधित जानकारी जानकारी दी गयी. इस दौरान बीपीएम मयंक सिंह, सभी सीएचओ, सभी स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम, डाटा ऑपरेटर एवं बीएएम सुशील कुमार दीप उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version