– 15 दिनों से बिहार गया था मकान मालिक, घर की देख रेख एक परिचित कर रहा था
फोटो : सुरजन सिंह
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
परसुडीह के गोलपाड़ी काली मंदिर के पास रहने वाले राजीव चौधरी के बंद घर का ताला तोड़ कर चोरों ने अलमारी में रखे गहने की चोरी कर ली. गहने के अलावा दूसरे सामानों की भी चोरी भी की है. घटना बुधवार देर रात की है. सूचना मिलने पर परसुडीह थाना प्रभारी फैज अहमद और डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर तौकिर आलम मौके पर पहुंचे. डीएसपी ने फोरेंसिक टीम को बुलाया और कई सामानों के फिंगर प्रिंट जब्त किये. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध युवकों को देर रात जाते दिखा है. प्रारंभिक जांच में पाया गया कि चोर गिरोह के लोग गली में लगे छोटे साइज के ताला को तोड़ कर घर में प्रवेश किया है.समस्तीपुर गया हुआ है परिवार
जानकारी के अनुसार राजीव चौधरी के परिवार में किसी सदस्य के निधन हो गया है. इस कारण राजीव चौधरी 15 दिन से अपने गांव समस्तीपुर गये हुए हैं. इस दौरान अपने परिचित विजय कुमार को वे घर की देख रेख करने को बोल कर गये थे. रात को विजय राजीव चौधरी के घर पर आकर सोता था. गुरुवार की सुबह जब वह सो कर उठा तो घर के दूसरे कमरे में रखी अलमारी का सामान बिखरा पाया. चोरी कब हुई उसके बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है. उसने फोन कर राजीव को घटना की जानकारी दी. उसके बाद राजीव ने परसुडीह पुलिस और एसएसपी जमशेदपुर को घटना की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. घर से क्या- क्या चोरी हुई है, इसके बारे में राजीव के गांव से लौटने के बाद ही जानकारी मिल सकेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है