Jamshedpur news.
शनिवार को टेल्को स्थित शिक्षा निकेतन हाई स्कूल में 10वीं एवं 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया. स्कूल की प्रिंसिपल सुमिता डे, वाइस प्रिंसिपल रजनी पांडे एवं अन्य शिक्षकों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. विदाई समारोह में 10वीं के 133 विद्यार्थियों को एवं 12वीं के 128 विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया. 12वीं में आयुष कुमार रजक को मिस्टर शिक्षा निकेतन एवं जसप्रीत कौर को मिस शिक्षा निकेतन घोषित किया गया. इसके साथ ही बालक वर्ग में गौतम कुमार एवं बालिका वर्ग में अदिति सरकार को इवनिंग स्टार घोषित किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है