Jamshedpur news. पूर्व सिविल सर्जन डॉ एके लाल को दी गयी विदाई

कोरोना योद्धा पार्क का निर्माण याद रखा जायेगा

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 9:36 PM

Jamshedpur news.

खासमहल स्थित सिविल सर्जन ऑफिस के सभागार में शुक्रवार को आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व सिविल सर्जन डॉ एके लाल को विदाई दी गयी. उनके विदाई समारोह में वर्तमान व पूर्व सहित चार सिविल सर्जन मौजूद थे. इसमें पूर्व सिविल सर्जन डॉ एसके झा, डॉ जुझार मांझी व वर्तमान सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल शामिल थे. इस अवसर पर डॉ जुझार मांझी ने कहा कि कोरोना काल में डॉ एके लाल सिविल सर्जन के पद पर तैनात थे. तब उन्होंने अपने कुछ साथियों को हमेशा के लिए याद रखने के उद्देश्य से कोरोना योद्धा पार्क का निर्माण कराया, जो पूरे झारखंड का पहला पार्क है. वहीं डॉ एसके झा ने कहा कि आगे अपने आप को व्यस्त रखने के लिए किताब या फिर इंटरनेट मीडिया से जुड़ सकते हैं. वहीं वर्तमान सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल ने कहा कि डॉ लाल से उनकी दोस्ती बहुत पुरानी है. इस दौरान डॉ बी साहा, डॉ जीएन सिंह, डॉ केके सहगल, डॉ रंजीत पांडा, डॉ एके मित्रा, डॉ विमलेश कुमार, डॉ दीपक गिरि, डॉ महेश हेंब्रम, रवींद्रनाथ ठाकुर, मो खुरर्म अहमद, नरेश कुमार, संत कुमार झा सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version