मां पहाड़ी को दी विदाई

मां पहाड़ी को दी विदाई

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2024 9:29 PM

जमशेदपुर. मां पहाड़ी को बर्मामाइंस कैरेज कॉलोनी फुटबॉल मैदान स्थित पूजा स्थल से मंगलवार को विदाई दी गयी. इसमें झांकी आकर्षण का केंद्र रही. छह गाड़ियों पर विभिन्न देवी-देवताओं की झांकी थी. कटक के कलाकारों ने झांकी में प्रस्तुति दी. इसके अलावा खड़गपुर के कलाकार मां काली के रूप में दिख रहे थे. मां काली की झांकी यात्रा के साथ चल रही थी. गले में नरमुंड, हाथ में कटारी और लाल जीभ के कारण मां की झांकी से लोगों का मनोरंजन भी हुआ. देर तक आतिशबाजी के साथ मां की विदाई यात्रा शुरू हुई.

मां ने दुर्गा के रूप में दिया दर्शन

कॉलोनी में मां दुर्गा के रूप में पहाड़ी मां ने श्रद्धालुओं को दर्शन दिया. घर-घर से निकल कर लोगों ने मां का दर्शन किया. नीम और हल्दी पानी से मां के पांव पखारकर आशीर्वाद लिया. मां की जंगड़ी और कलश उठाने के लिए महिलाएं उपवास पर रहीं. गाजे-बाजे के साथ विभिन्न रास्तों से गुजरते हुए 32 कलश के साथ देर रात मां की यात्रा गोलपहाड़ी मंदिर पहुंची. जहां विधि-विधान के साथ मां को स्थान दिया गया. बर्मामाइंस में सुबह से ही पूजा शुरू हो गयी थी. दोपहर में मां को भोग अर्पित किया गया. पूजन कार्य मंदिर के पुजारी के कुमार राव की देखरेख में हुआ. इसे सफल बनाने में कमलेश दुबे, बसंत उपाध्याय, संतोष चंद्रवंशी व अन्य का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version