Jamshedpur news. पटमदा प्रखंड में किसान ऋण मेला आज, नये ऋण होंगे पास, पुराने का किया जायेगा निपटारा
पटमदा प्रखंड में स्थित सभी बैंक शाखाओं के शाखा प्रमुख उपस्थित रहेंगे
Jamshedpur news.
पटमदा प्रखंड सभागार में बीएलबीसी की बैठक एवं किसान ऋण मेला का आयोजन शनिवार (एक फरवरी) को किया जायेगा. आरबीआइ के निर्देशानुसार प्रत्येक तिमाही में अग्रणी जिला प्रबंधक संतोष कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति (बीएलबीसी) की बैठक आयोजित की जाती है. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रखंड स्तर पर वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना, सरकारी ऋण योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की समीक्षा करना, ऋण वितरण की प्रगति का आकलन करना, स्थानीय विकास कार्यों में सहयोग सुनिश्चित करना एवं बैंकिंग सेवाओं से जुड़ी चुनौतियों का समाधान निकालना है. उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार इस बैठक को और प्रभावी बनाने के लिए ऋण मेले का भी आयोजन किया जायेगा. इस मेले के दौरान लाभार्थियों को विभिन्न ऋण योजनाओं की जानकारी दी जायेगी. नये ऋण आवेदन प्राप्त किये जायेंगे एवं लंबित ऋण मामलों का शीघ्र निपटारा किया जायेगा. बीएलबीसी की बैठक सह ऋण मेला का आयोजन दिनांक एक फरवरी को साढ़े 11 बजे से पटमदा प्रखंड सभागार में किया जायेगा. इसमे पटमदा प्रखंड में स्थित सभी बैंक शाखाओं के शाखा प्रमुख उपस्थित रहेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है