मोटे अनाज के लिए जिले के किसानों को भी मिलेगा 15 हजार रुपये तक की सब्सिडी, अगस्त तक करना है आवेदन

प्रति एकड़ पर 3,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी, अधिकतम 15,000 रुपये पांच एकड़ पर मिलेगा

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2024 6:29 PM

प्रमुख संवाददाता, जमशेदपुर

मोटे अनाज की खेती करने वाले किसानों को जिले में सब्सिडी मिलेगी. किसानों को प्रति एकड़ पर 3,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी, जबकि अधिकतम 15,000 रुपये पांच एकड़ पर मिलेगा. कृषि विभाग ने खरीफ फसल वर्ष 2024-2025 के तहत मोटे अनाज मिलेट्स, मडुवा, ज्वार-बाजरा, सांवा, कोदो, कुटकी आदि उगाने पर किसानों और बंटाइदाररों को प्रोत्साहन राशि देने का फैसला लिया है.

मिलेट उत्पादन में सर्वश्रेष्ठ किसान को नकद राशि देकर भी पुरस्कृत किया जायेगा

झारखंड मिलेट मिशन के तहत खरीफ मौसम में मिलेट (मोटे अनाज) के उत्पादन की योजना को धरातल पर उतारने एवं अधिक से अधिक किसानों को इसके लिए प्रोत्साहित करने का काम किया जा रहा है. इसके लिए बीज की व्यवस्था किसानों को स्वयं ही करनी होगी. मिलेट उत्पादन में सर्वश्रेष्ठ किसान को नकद राशि देकर भी पुरस्कृत किया जायेगा. मिलेट का उत्पादन करने वाले किसान को वैध आधार कार्ड के साथ सीएससी (प्रज्ञा केंद्र) केंद्र पर अपना पंजीकरण करना होगा, इसका ऑनलाइन आवेदन 30 अगस्त से पहले करना आवश्यक है. आवेदन करने वाले किसानों की फसलों का मोबाइल ऐप के माध्यम से सर्वेक्षण किया जायेगा. इसके बाद ही संबंधित किसान को इसका पात्र माना जायेगा. झारखंड के वित्त मंत्रालय द्वारा इस योजना को लेकर 2023-2024 से 2027-2028 तक पांच वर्षों के लिए प्रस्ताव रखा गया है. जिले के कृषि पदाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि सब्सिडी के लिए लोगों को आवेदन देना होगा. इसके बाद ही किसी तरह का कोई कदम उठाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version