Jamshedpur news. फतेह चंद्र टुडू दूसरी बार निर्विरोध झामुमो मानगो नगर समिति के अध्यक्ष चुने गये
कोषाध्यक्ष पद के लिए रंजीत दे ने नाम वापस ले लिया
Jamshedpur news.
झारखंड मुक्ति मोर्चा मानगो नगर कमेटी के पुनर्गठन के लिए सम्मेलन ओल्ड पुरूलिया रोड स्थित अपना मैरिज हॉल में शनिवार को आयोजित किया गया. सम्मेलन में मानगो नगर के अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष का चुनाव किया गया. इसमें फतेह चंद्र टुडू दूसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गये. हालांकि रमेश मुर्मू और विनोद डे ने भी अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी की थी, लेकिन उन्होंने चुनाव प्रक्रिया में जाने से पहले अपना नाम वापस ले लिया. वहीं सचिव पद के लिए प्रभात सिंह और राजीव श्रीवास्तव ने दावेदारी की थी, लेकिन सदस्यों ने प्रभात सिंह को अपना सचिव चुना, जबकि कोषाध्यक्ष पद के लिए शेख अजरूद्दीन व रंजीत दे ने दावेदारी की थी, लेकिन रंजीत दे ने अपना नाम वापस ले लिया, जिसके बाद शेख अजरुद्दीन निर्विरोध कोषाध्यक्ष चुन लिये गये. चुनाव में पर्यवेक्षक के रूप में प्रभुनाथ राय व गोपाल महतो की देखरेख में चुनाव संपन्न कराया गया. इस अवसर पर झामुमो वरिष्ठ नेता मोहन कर्मकार, शेख बदरुद्दीन, आरएन ठाकुर, प्रह्लाद लोहार समेत काफी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे. चुनाव के बाद नवचयनित अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष को फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
