जमशेदपुर. भारत के पहले बी-स्कूल एक्सएलआरआइ में 21 दिसंबर से एनराइट मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत हुई. टूर्नामेंट का उद्घाटन 106 बटालियन आरएएफ के सेकेंड इन कमांड ऑफिसर सचिदानंद मिश्रा, एक्सएलआरआइ के निदेशक फादर एस जॉर्ज, एसजे और डीन एडमिन फादर डोनाल्ड डी सिल्वा ने संयुक्त रूप से किया . इस टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. जिनमें एक्सएलआरआई के पूर्व छात्र, फैकल्टी, कर्मचारी, रिसर्च स्कॉलर, सुरक्षाकर्मी, आउटसोर्स कर्मचारी के साथ ही टाटा स्टील फाउंडेशन की टीमें शामिल हैं.‘प्ले फॉर ए कॉज’ थीम पर आयोजित इस टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों के बीच जूते व अन्य सामग्रियों का भी वितरण किया गया. इस दौरान एक्सएलआरआइ के निदेशक फादर एस जॉर्ज ने कहा कि यह क्रिकेट टूर्नामेंट समावेशिता और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना का प्रतीक है. इस टूर्नामेंट के जरिए जो भी धनराशि इकट्ठी की जाएगी, उसका उपयोग के वंचितों के लिए की जाएगी.वहीं, फादर डोनाल्ड डिसिल्वा ने कहा कि इस टूर्नामेंट में 26 मैच खेली जाएगी. कुल 150 खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. प्रतियोगिता का फाइनल 1 फरवरी, 2025 को खेला जाएगा. विंटेज वॉरियर्स और लोयोला एलुमनी एसोसिएशन ने जीत से की शुरुआत शनिवार को उद्घाटन मैच विंटेज वॉरियर्स (डीटीडीसी) और टाटा स्टील फाउंडेशन (टीएसएफ) के बीच खेला गया. जिसमें विंटेज वॉरियर्स ने 125 रनों से जीत दर्ज की. विकास यादव को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. उन्होंने 30 गेंदों में 68 रन बनाए जबकि 3 ओवर में 4 विकेट लिया. दिन का दूसरा मैच एक्सएल एलुमनी और लोयोला एलुमनी एसोसिएशन के बीच खेला गया. जिसमें लोयोला एलुमनी एसोसिएशन ने 3 विकेट से जीत हासिल की. पहले बल्लेबाजी करते हुए एक्सएल एलम्स ने 7 विकेट खोकर 143 रन बनाए. लोयोला एलुमनाई एसोसिएशन के उत्कर्ष ने 33 गेंदों में 81 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई और मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है