जमशेदपुर :
आजादनगर निवासी अखबार विक्रेता (न्यूज महल) एकरामुद्दीन की माता जहांआरा के इसाल – ए- सवाब के लिए कुल, कुरानख्वानी व फातिहाख्वानी का आयोजन बुधवार को किया गया. एकराम की मां जहांआरा (85 वर्ष) का शानिवर को निधन हो गया था. कुरानख्वानी कार्यक्रम का समापन सलतो स्लाम व दुआओं के बाद हुआ. इस अवसर पर मो इजहार कादरी, कारी मो जसीम, कारी इनाम, हाजी जाहिद खान, मो कुतुब, अहमद रजा, मो शाहबाज सहित अन्य लोग शामिल थे. कुरानख्वानी के पश्चात मरहूमा की कब्र पर जाकर फातिहाख्वानी की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है