साकची : महिला कर्मचारियों ने स्टोर संचालक पर लगाया छेड़खानी करने का आरोप

महिला कर्मचारियों ने दुकानदार पर लगाया छेड़खानी का आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 12:54 PM

-मसाला पट्टी लाइन स्थित एफआर स्टोर के समक्ष किया हंगामा, नहीं खुली दुकान – सिटी एसपी से मिल कर स्टोर संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की (फोटो है) वरीय संवाददाता, जमशेदपुर साकची बाजार मसाला पट्टी लाइन स्थित एफआर स्टोर की महिला कर्मचारियों ने स्टोर के मालिक सोहन सिंह पर छेड़खानी का आरोप लगाया. स्टोर के समीप महिला कर्मचारियों ने हंगामा किया, जिसके कारण मंगलवार को दुकान नहीं खुली. महिला कर्मचारियों ने स्टोर संचालक के खिलाफ सिटी एसपी से भी शिकायत की. महिलाओं ने सोहन सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाये. सोहन सिंह का साकची बाजार के अलावा स्लैग रोड में भी दुकान है. दुकान में 25 से 30 महिला कर्मचारी काम करती हैं. महिलाओं का आरोप है कि 19 मई को स्टोर की दो युवती को सोनारी में काम का बहाना बनाकर पीएनएम मॉल ले गये और वहां छेड़खानी की. महिला कर्मचारी के समर्थन में आजसू नेता हेमंत पाठक भी एसएसपी कार्यालय पहुंचे. उन्होंने स्टोर संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. सिटी एसपी मुकेश लुणायत ने साकची थाना में लिखित शिकायत करने की बात महिला कर्मचारियों से कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version