Jamshedpur news : सुवर्णरेखा व गुर्रा के किनारों पर लगेंगे बाड़
किसान सालों भर कर सकेंगे खेती
डैम में अधिक पानी स्टोर होने से सालभर होगी खेती 40 करोड़ से आठ योजनाओं का मंत्री रामदास सोरेन व सांसद विद्युत वरण महतो ने किया उद्घाटन संवाददाता, गालूडीह सुवर्णरेखा बहुद्देशीय परियोजना के गालूडीह डैम के अप स्ट्रीम पर सुवर्णरेखा और गुर्रा नदी में 77.35 करोड़ की लागत से दोनों किनारों पर बाड़(तटबंध) लगेंगे. इससे डैम में अधिक पानी का स्टोरेज हो सकेगा. इस वृहत योजना का रविवार को शिलान्यास किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के जल संसाधन सह उच्च शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन, सांसद विद्युत वरण महतो, झारखंड के अभियंता प्रमुख विजय शंकर समेत कई मुख्य अभियंता उपस्थित थे. मंत्री और सांसद ने संयुक्त रूप से योजना का शिलान्यास किया. वहीं करीब 40 करोड़ की लागत से आठ योजनाओं का उद्घाटन भी किया. मौके पर मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि सुवर्णरेखा परियोजना को हाथी का दांत कहा जाने लगा था. इस परियोजना से किसानों का भरोसा खत्म हो रहा था. जब मैंने मंत्रालय का प्रभार लिया तो सबसे पहले परियोजना की समीक्षा बैठक की और टाइम बांड काम का निर्देश दिया. समय सीमा निर्धारित कर काम कैसे पूरा किया जाये और हर खेत को कैसे पानी मिले इसपर फोकस कर काम शुरू किया. इसी का परिणाम है पहली बार डैम में करोड़ों की योजना का शिलान्यास और उद्घाटन हो रहा है. मंत्री ने कहा कि ओडिशा के साथ झारखंड का समझौता है. उसे 90 प्रतिशत पानी डैम और दायीं नहर से दिया जा रहा है. पर अब मैंने तय किया कि दायीं नहर जो झारखंड में 56 किमी बनी है. उससे झारखंड के किसानों को 10 प्रतिशत पानी दिया जायेगा, वहीं बाकी 90 प्रतिशत ओडिशा को पानी जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है