FIFA World Cup 2022 Ticket: फीफा विश्व कप 2022 की शुरुआत को अब मात्र पांच दिन रह गये हैं. फुटबॉल के इस महाकुंभ की शुरुआत 20 नवंबर को होगी, जबकि फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर को खेला जाएगा. विश्वकप की दीवानगी अपने शहर जमशेदपुर में भी दिखने लगी है. शहर के पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर मो कौसर अपने परिवार के साथ इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के मैचों का आनंद लेने के लिए कतर रवाना हुए.
बेटी व पत्नी के साथ कतर रवाना
आपको बता दें कि फीफा विश्व कप के टूर्नामेंट के मैचों के टिकट की कीमत आसमान छू रही है. फीफा विश्व कप में एक मैच के लिए टिकट की कीमत भारतीय मुद्रा में लगभग एक लाख से लेकर 14 लाख रुपये तक है. टीएफए के पूर्व कोच मो कौसर ने अपनी जमा पूंजी में से कुल साढ़े चार लाख रुपये में चार टिकट खरीदा है. कौसर अहमद अपनी बेटी रीमशा कौसर और पत्नी रूखसाना बेगम के साथ 25 नवंबर को नीदरलैंड व इक्वाडोर के बीच होने वाले ग्रुप मैच का आनंद लेंगे. यह मैच खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जायेगाा. इसके अलावा 26 नवंबर को होने वाले ट्यूनेशिया व ऑस्ट्रेलिया मैच के लिए भी उन्होंने दो टिकट खरीदी है.
फुटबॉल विश्वकप देखने का था सपना
कौसर अहमद ने बताया कि उन्होंने इस टूर्नामेंट के दो मैचों के कुल चार टिकट खरीदे हैं. पहले दिन वह अपनी बेटी के साथ और दूसरे दिन अपनी पत्नी के साथ मैच का आनंद लेंगे. टीएसआरडीएस में लंबे समय से काम करने वाले और ग्रामीण इलाके में फुटबॉल को बढ़ावा देने वाले कौसर अहमद ने बताया कि उनकी बचपन से ख्वाहिश थी कि वह फुटबॉलर बनें और विश्वकप का मैच देखें. वह फुटबॉलर तो बन गये, लेकिन व्यस्तता के कारण वह कभी विश्वकप मैच नहीं देख सके, लेकिन इस वर्ष टाटा स्टील के टीएसआरडीएस विभाग से इएसएस लेने के बाद उन्होंने फुटबॉल विश्वकप देखने का मौका मिल रहा है.
रिपोर्ट : निसार, जमशेदपुर