ऐसे पौधे पर रिसर्च करें, जो अधिक से अधिक कार्बन डाइऑक्साइड का अवशोषण करे : प्रोफेसर डॉ एसएन सिंह

जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के आइक्यूएससी विभाग की ओर से रसायन शास्त्र विभाग द्वारा विश्व ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया गया

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 9:35 PM

Jamshedpur news.

जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के आइक्यूएससी विभाग की ओर से रसायन शास्त्र विभाग द्वारा विश्व ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ एसएन सिंह उपस्थित थे. उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए पारंपरिक सौर ऊर्जा व स्मार्ट विद्युत उपकरण का अधिक से अधिक उपयोग करने का आह्वान किया. इसके साथ ही उन्होंने ऐसे पौधों पर शोध करने को कहा, जो अधिक से अधिक कार्बन डाइऑक्साइड का अवशोषण करे. इस मौके श्रीनाथ विश्वविद्यालय के एकेडमिक डीन दीपक शुक्ला ने भी सौर ऊर्जा पर प्रकाश डालते हुए अपनी बातों को रखा. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ अमर सिंह ने स्वागत भाषण के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की. इस अवसर पर डॉ अमर सिंह ने श्रोताओं को ऊर्जा संरक्षण करने को लेकर जागरूक किया. कार्यक्रम में आइक्यूएससी की कोर्डिनेटर डॉ नीता सिन्हा ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला. मुख्य अतिथि का परिचय डॉ स्वाति सोरेन ने दिया. कार्यक्रम में डॉ एके रवानी, डॉ विष्णु शंकर सिन्हा, डॉ एसएन ठाकुर, डॉ भूषण कुमार सिंह, डॉ संजय यादव, डॉ अनिता कुमारी, डॉ अंतरा कुमारी, डॉ आरएसपी सिंह, डॉ दुर्गा तामसोय, के ईश्वर राव, स्वरूप कुमार मिश्रा समेत कई छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version