ममता बनर्जी और अखिलेश यादव पर कदमा थाना में एफआइआर

मुस्लमान-आदिवासी एकता मंच के राष्ट्रीय संयोजक सैयद दानियाल दानिश ने बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का ऑनलाइन मुकदमा कदमा थाना में दर्ज कराया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2024 10:24 PM

जमशेदपुर :

मुसलमान -आदिवासी एकता मंच के राष्ट्रीय संयोजक सैयद दानियाल दानिश ने बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का ऑनलाइन मुकदमा कदमा थाना में दर्ज कराया है. मानगो रोड नंबर-15 निवासी सैयद दानियाल दानिश वर्तमान में बांग्लादेशी घुसपैठियों को झारखंड से बाहर निकालने के लिए झारखंड हाइकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर उन्हें देश से बाहर कराने का आदेश पारित करवाया है. उन्होंने बताया कि उनको मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली कि 21 जुलाई को कोलकाता के शहीद दिवस रैली में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उतर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने खुले मंच से बांग्लादेशियों को बंगाल में शरण देने की घोषणा की है. एक चुनी हुई मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा खुले मंच से बांग्लादेशियों को भारत में बुलाना देशद्रोह है. दोनों माननीयों पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version