जमशेदपुर : कदमा रामनगर निवासी अमन सिंह उर्फ अमन भारद्वाज की मौत के मामले में पिता आलोक सिंह के बयान में सोनारी थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्होंने बताया है कि बेटा अमन मंगलवार की सुबह 10.30 बजे दो लड़काें के साथ डोबो गया था. शाम में फोन पर जल्द लौटने की बात कही थी. रात में सोनारी पुलिस की सूचना पर एमजीएम अस्पताल पहुंचे तो बेटे की मौत की जानकारी मिली. चाचा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष रजनीश सिंह के अनुसार अमन मंगलवार को रिश्तेदार आजादनगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मिथलेश सिंह के बेटे की बाइक से गया था. घटनास्थल से मिली बाइक भी मिथलेश सिंह के बेटे की है. घटना के बाद से सभी दोस्त नदारद हैं. कोई सामने नहीं आया है. वहीं इंस्पेक्टर मिथलेश सिंह ने बताया कि आलोक सिंह के घर से पारिवारिक रिश्ता होने के कारण उसका घर आना जाना था. बेटा और अमन के बीच दोस्ती भी थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बुधवार को अमन के शव का मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में मेडिकल बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया. देर शाम शव कदमा रामनगर स्थित घर लाया गया. अंतिम दर्शन के बाद भुइयांडीह सुवर्णरेखा बर्निंग घाट में शव का अंतिम संस्कार किया गया. मालूम हो कि मंगलवार को अमन सिंह उर्फ अमन भारद्वाज का शव सोनारी दोमुहानी में सड़क किनारे मिला था. शव के बगल में ही बाइक गिरी थी. अमन के चेहरे पर जख्म के निशान थे.
सोनारी पुलिस ने इस मामले में डोबो और दोमुहानी क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है. मृतक के पिता के बयान पर हत्या का केस दर्ज किया गया है.
Also Read: जमशेदपुर होगा झारखंड का पहला प्रखंड कार्यालय, जहां फहराया जायेगा 66 फीट का तिरंगा