मानगो शक्तिनाथ हत्याकांड: कांग्रेस नेता समेत आठ के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज
मानगो गौड़ बस्ती कृष्णा नगर में सिंचाई विभाग के क्लर्क व शातिर अपराधी अमरनाथ सिंह के भाई शक्तिनाथ सिंह की हत्या मामले में मानगो थाना में कांग्रेस नेता समेत आठ के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
कांग्रेस नेता समेत छह से चल रही पूछताछ, शूटरों की तलाश में छापा, साथियों से भी चल रही पूछताछ
जमशेदपुर :
मानगो गौड़ बस्ती कृष्णा नगर में सिंचाई विभाग के क्लर्क व शातिर अपराधी अमरनाथ सिंह के भाई शक्तिनाथ सिंह की हत्या मामले में मानगो थाना में कांग्रेस नेता समेत आठ के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मृतक की मां प्रेमलता देवी ने कांग्रेस के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष ईश्वर सिंह के अलावा मंटू गौड़ उर्फ भुमिज, किशन, मंटू का जीजा कालीचरण, चंदन सिंह, नवीन गौड़, रवींद्र गौड़, आशुतोष ओझा समेत तीन-चार अन्य को हत्या का आरोपी बनाया है. इस मामले में पुलिस कांग्रेस के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष ईश्वर सिंह समेत छह संदिग्ध से पूछताछ कर रही है. पुलिस ईश्वर सिंह के साथ रवि ठाकुर, किशोर रजक, दीपक गौड़, मनोज बाबा, कुणाल गोस्वामी, रंजीत गिरी और बंटी से भी पूछताछ कर रही है.दर्ज प्राथमिकी में प्रेमलता देवी ने बताया कि सोमवार की शाम बेटा शक्तिनाथ सिंह उर्फ डब्लू ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहा था. उसने फोन पर बताया कि उसके साथ बोलेरो में रवि ठाकुर, किशोर रजक, दीपक गौड़, मनोज बाबा, कुणाल गोस्वामी, रंजीत गिरी और बंटी है. डब्लू से फोन पर बात करने के बाद प्रेमलता देवी किराना दुकान से सामान लेने चली गयी. ज्योंही वह राजकीय गुरु गोविंद सिंह मध्य विद्यालय के पास पहुंची तो देखा कि रोड पर मेरे बेटे (शक्तिनाथ सिंह उर्फ डब्लू) को मंटू गौड़ उर्फ भूमिज, किशन, मंटू का जीजा कालीचरण समेत तीन चार लोग पिटाई कर रहे थे. मैंने चिल्लाया तो वे गाली-गलौज कर बेटे पर फायरिंग करने लगे. गोली लगने से डब्लू जमीन पर गिर गया. जिसके बाद वे लोग चार राउंड फायरिंग कर फरार हो गये. हमलावरों ने बेटे की बोलेरो कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. उनलोगों ने डब्लू के अलावा रवि ठाकुर और मनोज बाबा पर भी लाठी-डंडा और पिस्तौल की बट से हमला किया. प्रेमलता देवी के अनुसार स्कूल के बगल में बेटा अमरनाथ सिंह ने एक कमरा ईश्वर सिंह को ऑफिस चलाने के लिए दिया था. अमरनाथ सिंह की हत्या के बाद उक्त कमरे को किराये पर दुकान चलाने के लिये दिया जाना था. जिसे लेकर ईश्वर सिंह से विवाद हुआ था. ईश्वर सिंह ने डब्लू को जान से मारने की धमकी दी थी.
नवीन , रविन्दर और अंशु कर रहे थे रेकी
शक्तिनाथ सिंह की मां प्रेमलता देवी के अनुसार पुराने जमीन के मामले को लेकर नवीन गौड़, रविन्दर गौर और आशुतोष ओझा उर्फ अंशु बेटा का रेकी कुछ दिनों से कर रहा था. आशुतोष ओझा उर्फ अंशु दो दिनों पूर्व घर आकर बेटा डब्लू को धमकी भी दिया था. ईश्वर सिंह के साथ मिलकर इनलोगों ने बेटे की हत्या करायी है. पुलिस के अनुसार कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. शूटर फरार हैं. उनकी तलाश में छापामारी की जा रही है.शक्तिनाथ के सिर से निकली गोली
मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम होने पर शक्तिनाथ सिंह के सिर से एक गोली निकली है. इसके अलावा शक्ति के छाती और पीठ पर भी गोली लगी थी. मालूम हो कि सोमवार की रात करीब 8.15 बजे मानगो गौड़ बस्ती राजकीय गुरु गोविंद सिंह मध्य विद्यालय के पास अपराधियों ने शक्तिनाथ सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है