सोनारी के कचरा डंपिंग एरिया में 24 घंटे से लगी है आग, हजारों की आबादी का घुटने लगा दम

Fire breaks out in garbage dumping area

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 8:15 PM

जमशेदपुर.

सोनारी के कचरा डंपिंग एरिया में करीब 24 घंटे से आग लगी हुई है. मंगलवार की दोपहर के बाद से आग लगनी शुरू हुई, जो विकराल रूप ले चुकी है. अभी बस्ती एरिया तक आग फैल चुकी है. दरअसल आग मरीन ड्राइव के विपरीत दिशा से ही शुरू हुई है. यह आग देखते ही देखते पूरे एरिया में फैल गया. कचरा के गैस से यह आग और तेजी से फैलता गया. आग पर काबू पाने के लिए अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. इस कारण हजारों की आबादी का दम घुटने लगा है.

यहां एक एजेंसी बहाल की गयी है, लेकिन आग को पूरी तरह बुझाने या आग ही नहीं लगे, इसे लेकर कोई ठोस उपाय नहीं किया गया है. सोनारी के निर्मल नगर, बिलास बस्ती, आस्था हाइटेक, सेवेन्थ हेवेन, वसुंधरा एस्टेट, आदर्शनगर समेत अन्य फ्लैट के लोग परेशान हैं.

अप्रैल बीत गया, दिसंबर तक कचरा डंपिंग एरिया बंद करना था, एनजीटी के पास लंबित है मामला

कचरा डंपिंग को बंद करने को लेकर जिला प्रशासन और टाटा स्टील के साथ जमशेदपुर अक्षेस ने एक हलफनामा एनजीटी में दाखिल किया है, जिसमें यह कहा गया है कि आग पर काबू पा लिया जायेगा और दिसंबर 2024 तक हर हाल में कचरा का डंपिंग एरिया बंद कर दिया जायेगा. वहीं ऐसा होता नहीं दिख रहा है, क्योंकि यहां कचरा का डंपिंग हर दिन हो रहा है. कोई नया डंपिंग साइट तैयार नहीं हो पाया है. ऐसे में यह परेशानी जल्द समाप्त होगी, यह कहना मुश्किल है. अभी एनजीटी के पास यह मामला लंबित भी है.

Next Article

Exit mobile version