सोनारी के कचरा डंपिंग एरिया में 24 घंटे से लगी है आग, हजारों की आबादी का घुटने लगा दम
Fire breaks out in garbage dumping area
जमशेदपुर.
सोनारी के कचरा डंपिंग एरिया में करीब 24 घंटे से आग लगी हुई है. मंगलवार की दोपहर के बाद से आग लगनी शुरू हुई, जो विकराल रूप ले चुकी है. अभी बस्ती एरिया तक आग फैल चुकी है. दरअसल आग मरीन ड्राइव के विपरीत दिशा से ही शुरू हुई है. यह आग देखते ही देखते पूरे एरिया में फैल गया. कचरा के गैस से यह आग और तेजी से फैलता गया. आग पर काबू पाने के लिए अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. इस कारण हजारों की आबादी का दम घुटने लगा है.यहां एक एजेंसी बहाल की गयी है, लेकिन आग को पूरी तरह बुझाने या आग ही नहीं लगे, इसे लेकर कोई ठोस उपाय नहीं किया गया है. सोनारी के निर्मल नगर, बिलास बस्ती, आस्था हाइटेक, सेवेन्थ हेवेन, वसुंधरा एस्टेट, आदर्शनगर समेत अन्य फ्लैट के लोग परेशान हैं.