23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुंदरनगर थाना के मालखाने में लगी आग, पांच गाड़ी राख

आग पर काबू पाने के लिए दमकल की तीन गाड़ियां पहुंचीं,आग की लपट देख कर मची भगदड़, पुलिस ने संभाला

Jamshedpur news.

सुंदरनगर थाना के मालखाने में अचानक आग लगने पर अफरा-तफरी मच गयी. आग की लपट पल भर में ही भयावह रूप ले लिया. सूचना मिलने के साथ ही सुंदरनगर थाना मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गये. वहीं यूसीआइएल, रैफ और झारखंड अग्निशमन विभाग के एक-एक दमकल मौके पर पहुंची. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया. आगजनी में सुंदरनगर थाना के मालखाने में जब्त पांच गाड़ियां जल कर राख हो गयी. गाड़ियों के अलावा और भी जब्त सामान जल गये. आगजनी के सही कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिली है. वहीं पुलिस को अंदेशा है कि कचरा में आग लगने से आगजनी की घटना हुई है. घटना रविवार की दोपहर करीब दो बजे की है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुंदरनगर थाना के सामने सड़क की दूसरी ओर थाने का मालखाना है. इसमें पुलिस द्वारा जब्त की गयी गाड़ियों को रखा जाता है. शनिवार को अचानक से मालखाने के भीतर से धुआं निकलता दिखाई देने लगा. जब तक लोगों ने उस आग को समझा, आग ने भयावह रूप ले लिया. उसके बाद आसपास के लोगों में हडकंप मच गया. मालखाने के पीछे झोपड़ी में रहने वाले लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. इसके बाद लोगों ने अपने स्तर पर भी बाल्टी से पानी डाल कर आग बुझाने का प्रयास किया. सूचना मिलने के बाद पुलिस भी माैके पर पहुंची. उसके बाद दमकल केंद्र को फोन कर आगजनी की जानकारी दी गयी. इसके बाद लगातार एक के बाद एक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.

सड़क हुआ जाम

आगजनी की सूचना मिलने के बाद दमकल आने के पूर्व स्थानीय लोग और पुलिस अपने स्तर से आग को बुझाने में जुट गये थे. लोगों की भीड़ लगने के कारण सुंदरनगर थाना चौक और थाना के सामने वाली सड़क पर वाहनों का जाम लग गया. पुलिस द्वारा वाहनों का जाम समाप्त कर बारी-बारी से रवाना किया. इस दौरान पुलिस के साथ स्थानीय लोगों ने भी सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें