आदित्यपुर : आशियाना ट्रेड सेंटर के बिल्ड मार्ट दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

आदित्यपुर थाना क्षेत्र के आशियाना ट्रेड सेंटर के पहले तल्ले पर बने बिल्ड मार्ट शो-रूम में सोमवार की देर रात करीब 10:30 बजे अचानक से आग लग गयी. आग लगने के कारण शो-रूम में रखे लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2024 12:57 AM

जमशेदपुर :

आदित्यपुर थाना क्षेत्र के आशियाना ट्रेड सेंटर के पहले तल्ले पर बने बिल्ड मार्ट शो-रूम में सोमवार की देर रात करीब 10:30 बजे अचानक से आग लग गयी. आग लगने के कारण शो-रूम में रखे लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. आग की सूचना पर टाटा स्टील और झारखंड अग्निशमन विभाग की एक-एक दमकल मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में जुट गयी. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार आशियाना ट्रेड सेंटर के पहले तल्ले पर बिल्ड मार्ट का सेनेटरी आइटम का शो-रूम है. हर दिन की तरह संचालक सोमवार को भी दुकान बंद कर चले गये थे. अचानक गार्ड ने देखा कि पहले तल्ले से काफी धुआं निकल रहा है. उसने सबसे पहले शो-रूम के मालिक को फोन कर मामले की जानकारी दी. उसके बाद आदित्यपुर पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी. इसके बाद सभी लोग आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुटे गये. समाचार लिखे जाने तक दमकलकर्मियों के द्वारा आग बुझाने का प्रयास जारी था. वहीं दूसरी ओर आग लगने के कारण आशियाना ट्रेड सेंटर के दूसरे और तीसरे तल्ले पर बने कार्यालय में बैठे लोग काफी देर तक फंसे रहे. दमकलकर्मियों के द्वारा कार्यालय में फंसे लोगों को बारी-बारी से बाहर निकाला गया. उसके बाद बिल्डिंग की जांच भी की गयी, ताकि कोई भीतर फंसा न हो. आदित्यपुर और आरआइटी पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच कर मामले का नियंत्रित करने में जुटी रही.

दमकल का पाइप पहुंचने में हुई दिक्कत

मिली जानकारी के अनुसार आग बुझाने के दौरान मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. दमकल का पाइप शो-रूम तक नहीं पहुंचने के कारण आग पर काबू पाने में काफी दिक्कत हुई. आग बुझाने में आम लोगों ने भी दमकलकर्मियों का पूरा सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version