Loading election data...

जमेशदपुर में बन रही है आग बुझाने व धूल से बचाने वाली गाड़ी, 21 फरवरी को भारत सरकार करेगी सम्मानित

श्री चावड़ा ने बताया कि उनकी कंपनी ने जो एमयूवी तैयार किया है उसके लिए वर्ष 2021 में वर्ल्ड वाइड पेटेंट प्राप्त हुआ है. अब तक 80 वाहनों का उत्पादन किया जा चुका है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2023 1:44 PM

औद्योगिक क्षेत्र में सिर्फ विभिन्न प्रकार के कल-पुर्जे व अन्य वस्तुओं का उत्पादन ही नहीं होता है, बल्कि यहां देश व पर्यावरण के लिए लाभकारी नयी तकनीक को भी खोजा जा रहा है. इस दिशा में सृजनशीलता व नवाचार के लिए फेज संख्या दो स्थित श्रीसहजानंद ऑटोमेक प्रालि shree (Sahajanand Automech Private Limited) को ऑल इंडिया मैनेजमेंट अवार्ड (All India Management Awards 2023) (एआइएमए) के लिए चुना गया है.

इस संबंध में कंपनी के संस्थापक प्रबंध निदेशक राजेश सूर्यकांत चावड़ा व संयुक्त निदेशक किशन सोंथालिया ने बताया कि उनकी मल्टी यूटिलिटी व्हेकिल (एमयूवी) तैयार करने वाली कंपनी को एमएसएमइ क्षेत्र में क्रियेटिविटी एंड इनोवेशन के लिए पहले स्थान पर चुना गया है. इस एआइएमए डॉ जेएस जुनेजा अवार्ड के रूप में 81 हजार रुपये नकद व प्रमाण पत्र प्राप्त होगा.

पुरस्कार उन्हें यह पुरस्कार 21 फरवरी को एआइएमए के 67वें फाउंडेशन डे पर व 17वें मैनेजमेंट डे के अवसर पर नयी दिल्ली स्थित होटल ली मैरेडियन में आयोजित समारोह में भारत सरकार के पर्यटन राज्यमंत्री श्रीपद एसो नायक प्रदान करेंगे. इस समारोह में एआइएमए जेआरडी टाटा अवार्ड फॉर कॉरपोरेट लीडर के लिए टाटा स्टील के सीइओ सह एमडी टीवी नरेंद्र को दिया जायेगा. साथ ही अपने-अपने क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाले कई लोगों को पुरस्कृत किया जायेगा.

कई काम के लिए उपयोगी है एमयूवी :

श्री चावड़ा ने बताया कि उनकी कंपनी ने जो एमयूवी तैयार किया है उसके लिए वर्ष 2021 में वर्ल्ड वाइड पेटेंट प्राप्त हुआ है. अब तक 80 वाहनों का उत्पादन किया जा चुका है. उनकी एमयूवी प्रदूषण नियंत्रण में काफी कारगर वाहन है. यह अग्निशमन वाहन के रूप में 30 मीटर तक आग बुझाने का भी काम आता है. इसका उपयोग सड़क की सफाई में भी होता है. इससे पेड़ व शेड तो धोये जा सकते हैं. इसमें लगा यंत्र पानी का धुंआ छोड़ता है जो हवा में उड़ते धूल कणों को नीचे गिराता है.

Next Article

Exit mobile version