Jharkhand News: शॉर्ट सर्किट की वजह से रूई दुकान में लगी आग, चार लाख का नुकसान
जमशेदपुर के करनडीह चौक में एक रूई की दुकान पर शॉट सर्किट की वजह से आग लग गयी. घटना के बाद पहुंची दमकल की गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक सारा सामान जलकर खाक हो गया.
जमशेदपुर: करनडीह चौक स्थित एक रूई की दुकान में मंगलवार को दोपहर में शॉट सर्किट से आग लगने से करीब चार लाख की रूई व अन्य सामान जल कर राख हो गये. आग लगने का कारण बिजली के खंभे से हुई शॉर्ट सर्किट बताया जाता है. घटना के बाद पहुंची दमकल की गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया गया. दुकान के मालिक मो. फिरोज ने बताया कि पिछले 25 वर्ष से करनडीह चौक पर उनकी रूई की दुकान है.
उसके साथ उनका एक पार्टनर भी है. मंगलवार को दोपहर में उनकी दुकान के ठीक सामने बिजली के खंभे में शॉर्ट सर्किट हुई. उससे अचानक काफी चिंगारी निकलने लगी. चिंगारी बाहर रखे रूई के ढेर पर गिरी और अचानक उसमें आग लग गयी. आग काफी तेजी से फैली. आस पास के लोगों ने पानी से आग बुझाना शुरू किया. साथ ही परसुडीह पुलिस को जानकारी दी.
परसुडीह थाना के एसआइ राहुल कुमार दल- बल के साथ मौके पर पहुंचे. साथ ही गोलमुरी दमकल केंद्र को भी सूचना दी. सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को बुझाया. सूचना पाकर जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज, सुदीप्तो डे राणा एवं झामुमो नेता मंटू गोप मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली. स्थानीय लोगों का आरोप है कि विभाग पुराने तार को नहीं बदले जाने के कारण खंभे में शॉर्ट सर्किट की घटना हुई है. जिप उपाध्यक्ष पंकज ने बिजली विभाग से बात करने का आश्वासन दिया.