जमशेदपुर के करनडीह बिजली कार्यालय परिसर के स्क्रैप यार्ड में लगी आग, तार व अन्य उपकरण जले
जमशेदपुर के करनडीह बिजली कार्यालय परिसर के स्क्रैप यार्ड में आग लग गयी. इससे 10 खराब ट्रांसफॉर्मर समेत कई उपकरण जलकर खाक हो गये.
जमशेदपुर : जमशेदपुर के करनडीह बिजली कार्यालय परिसर के स्क्रैप यार्ड में बुधवार को शॉट सर्किट से अचानक आग लग गयी. इससे यार्ड में रखें 10 खराब ट्रांसफॉर्मर, तार व अन्य उपकरण धू-धू कर जल गये. थोड़े ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया था. बुधवार सुबह नौ बजे की है. बिजली विभाग स्टोर्स के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही इसकी सूचना अग्निशमन विभाग में दे दी गयी थी. दमकल वाहन घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
कैसे लगी आग
आरंभिक जांच में पता चला कि बिजली विभाग के स्टोर के पीछे अवस्थित विभागीय स्क्रैप यार्ड के ठीक ऊपर से एलटी लाइन (एबी केबुल) गुजरा है, उक्त लाइन से शॉट सर्किट होने से आग लगने की संभावना है. फिलहाल खबर लिखे जाने तक आग लगने के कोई ठोस कारणों का नहीं चल सका है. हालांकि विभाग के अधिकारी और कर्मचारी इसका पता लगाने में जुटे हुए हैं. फिलहाल इस घटना के बाद स्थानीय थाना में शिकायत दर्ज कर उचित कार्रवाई करने की मांग को लेकर आवेदन दे दिया गया है. सूचना मिलने के बाद जमशेदपुर विद्युत कार्यपालक अभियंता आनंद कौशिक और अन्य वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके थे.