देवघर : मोटर पार्ट्स की गोदाम में लगी आग, 15 दमकल की मदद से छह घंटे में आग पर काबू पाया गया

मोटर पार्ट्स की गोदाम में लगी आग

By Prabhat Khabar News Desk | April 9, 2024 9:22 PM

:: 45 से 50 लाख का हुआ नुकसान: फैज अहमद (फोटो- दूबे जी) वरीय संवाददाता, जमशेदपुर एमजीएम थाना अंतर्गत देवघर स्थित क्लासिक मोटर्स के गोदाम में मंगलवार की सुबह आग लग गयी. सूचना मिलने पर झारखंड अग्निशमन की दमकल के अलावा टाटा स्टील और टाटा मोटर्स की 15 दमकल गाड़ियां पहुंचीं. करीब छह घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग लगने की सूचना पर गोदाम के संचालक गोलमुरी मुस्लिम बस्ती निवासी फिरोज अहमद और उनका बेटा फैज अहमद सिद्दिकी पहुंचे. करीब 2.30 बजे आग पर काबू पाया गया. फैज अहमद सिद्दिकी ने बताया कि उनके गोदाम में मोटर पार्टस का सामान था. सुबह 8.30 बजे सूचना मिली की गोदाम में आग लगी है. आग पहले गोदाम के पीछे तरफ लगी. धीरे धीरे आग फैल गयी. आग लगने से करीब 45 से 50 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. उन्होंने आशंका जाहिर की कि किसी ने साजिश के तहत आग लगायी है.

Next Article

Exit mobile version