देर रात तक आठ दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में लगी रही
फोटो- गोस्वामी
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
बर्मामाइंस लालबाबा फाउंड्री एरिया में शुक्रवार देर शाम तीन स्क्रैप टाल में आग लग गयी. आग लगने से अगल-बगल के स्क्रैप गोदाम के संचालक समेत कर्मचारी इधर-उधर भागने लगे. सूचना पर झारखंड अग्निशमन की दो दमकल गाड़ी पहुंची ,लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. गोदाम में रबर के अलावा कार्टून समेत अन्य सामान होने के कारण आग तेजी से फैल गयी. आसपास के गोदाम की दीवारें काफी गर्म हो गयीं. गोदाम के कर्मचारी पाइप के माध्यम से दीवार पर पानी डाल रहे थे ताकि आग की लपटें उनके गोदाम तरफ न बढ़े. झारखंड अग्निशमन की दमकल का पानी खत्म होने पर टाटा स्टील का दमकल मंगाया गया. करीब आठ दमकल से आग को बुझाने में कर्मी जुटे थे. देर रात तक आग बुझाने का काम चलता रहा.
पहले भाजपा नेता काली शर्मा के स्क्रैप गोदाम में लगी आग
जानकारी के अनुसार आग सबसे पहले भाजपा नेता काली शर्मा के स्क्रैप गोदाम में लगी. धीरे- धीरे आग लपटें पड़ोस के पंकज अग्रवाल और कैलाश अग्रवाल के स्क्रैप टाल में पहुंच गयीं. पंकज अग्रवाल और कैलाश अग्रवाल के गोदाम में कार्टून व अन्य सामान थे, जबकि काली शर्मा के गोदाम में रबर का सामान था.
मेन रोड पर लगा जाम
आग लगने के बाद भीड़ जुट गयी. जिसके कारण मेन रोड जाम लग गया. सूचना पर बर्मामाइंस पुलिस पहुंची. काली शर्मा ने बताया संभवत: शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है. आग लगने से 70 से 80 हजार रुपये का नुकसान हुआ है.
वीडियो बनाने की लगी होड़
आग लगने के बाद युवकों द्वारा मोबाइल से वीडियो बनाने की मानो होड़ लग गयी थी. युवक वीडियो बनाकर उसे वायरल करने में जुटे दिखे. बर्मामाइंस थाना की पुलिस युवकों को गोदाम से दूर जाने के लिये बार बार कह रहे ते. लेकिन वीडियो बना रहे युवक उनकी बातों को अनसुना करते रहे.