(फोटो- दूबे जी)
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
साकची बाजार डालडा लाइन में मंगलवार की रात करुणा इंटरप्राइजेज इलेक्ट्रिक दुकान में आग लग गयी. दुकान में पंखा, आयरन, तार समेत अन्य इलेक्ट्रिक सामान थे. सूचना मिलने पर दुकानदार धवल गोयल समेत अन्य पहुंचे. दुकान में ताला लगा होने के कारण आग बुझाने में मुश्किल हो रहा था. सूचना मिलने पर टाटा स्टील की दो दमकल पहुंची. दमकलकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद ताला तोड़ा और आग बुझाने में जुट गये. लेकिन आग की लपटें बगल की आभूषण दुकान रत्न मंदिर में फैल गयी. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. बाद में झारखंड अग्निशमन की भी एक दमकल पहुंची. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जाता है. आग से करीब पांच से छह लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है. रात करीब 10.30 बजे आग पर काबू पाया जा सका. इलेक्ट्रिक दुकान के आसपास ही कपड़े और जूता -चप्पल की भी दुकानें हैं. आग लगने से आसपास के दुकानदार भयभीत थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है