जमशेदपुर में 2 जगह फायरिंग, कोर्ट के बाहर नवीन सिंह को बनाया निशाना, टिनप्लेट चौक के पास भी गोलीबारी

जमशेदपुर में दो जगहों पर फायरिंग से लोगों में दहशत है. पहला मामला जमशेदपुर कोर्ट परिसर के बाहर घटी. अपराधियों ने नवीन सिंह को टारगेट कर कई राउंड फायरिंग किया. हालांकि, इस हमले में नवीन बाल-बाल बचे. दूसरा मामला टिनप्लेट चौके के पास 10-12 राउंड फायरिंग की गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2023 3:39 PM

Jharkhand Crime News: पूर्वी सिंहभूम जिला मुख्यालय जमशेदपुर शहर में दो जगह अपराधियों ने फायरिंग से दहशत फैला दिया. कोर्ट परिसर के बाहर सिदगोड़ा के मनप्रीत सिंह ढिल्लों हत्याकांड के नामजद आरोपियों में से एक नवीन कुमार सिंह पर अज्ञात अपराधियों ने गोली चलायी. हालांकि, नवीन कुमार बाल-बाल बचे. दूसरा मामला, गोलमुरी थाना अंतर्गत टिनप्लट चौक के पास की है. यहां भी अपराधियों ने 10-12 राउंड फायरिंग किया. इधर, दोनों मामले को लेकर पुलिस जांच-पड़ताल तेज कर दी है.

क्या है मामला

दोपहर एक बजे के बाद जमशेदपुर कोर्ट के गेट नंबर-तीन में घटना उस वक्त हुई, जब नवीन सिंह मनप्रीत सिंह ढिल्लों हत्याकांड सुनवाई में उपस्थित होने के बाद घर जाने के लिए कोर्ट से निकल रहे थे. बताया गया कि नवीन सिंह के खिलाफ एडीजे 2 कोट में सोमवार को मनप्रीत सिंह हत्याकांड की सुनवाई की तिथि निर्धारित थी. नवीन सिंह कोर्ट में सुबह करीब 11:00 बजे पहुंच गए थे. कोर्ट की सुनवाई में वकील के माध्यम से अपनी उपस्थित दी थी. कोर्ट में नवीन सिंह के विरुद्ध आरोप गठित किया जाना था, लेकिन इसी केस में अन्य अभियुक्त सलमान द्वारा डिस्चार्ज फाइल किया गया था. तकनीकी कारण से नवीन सिंह पर आरोप गठित नहीं हो पाया था.

कोर्ट के बाहर अपराधियों ने बनाया निशाना

बताया गया कि कोर्ट से बाहर निकलते ही पहले से घात लगाये अपराधियों ने नवीन सिंह को टारगेट कर कई राउंड फायरिंग किया. इस दौरान एक छर्रा उसके पीठ को छूकर निकली. यह घटना सोमवार दोपहर 1:15 बजे जमशेदपुर कोर्ट के बाहर घटी.

Also Read: झारखंड : जमशेदपुर के डिमना में 256 दुकानों पर चला बुलडोजर, अतिक्रमण हटाने में मानगो सीओ को रखा गया दूर

दो माह पूर्व मिली थी जमानत

सिदगोड़ा के मनप्रीत सिंह ढिल्लों हत्याकांड के नामजद अभियुक्तो में से एक नवीन सिंह को दो माह पूर्व कोर्ट से जमानत मिली थी. इसी मामले में आज कोर्ट में नवीन सिंह के खिलाफ सुनवाई थी.

Next Article

Exit mobile version