पुलिस ने फायरिंग में प्रयुक्त देसी कट्टा व यामहा बाइक बरामद किया
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर :गोविंदपुर थाना क्षेत्र के प्रकाश नगर गरुड़बासा के आइसक्रीम कारोबारी नवीन सिंह के घर पर फायरिंग मामले में पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवकों के निशानदेही पर पुलिस ने फायरिंग में प्रयुक्त देसी कट्टा व यामहा बाइक बरामद किया है. गिरफ्तार होने वालों में रोहित कुमार , गौरव गोस्वामी और अमन कुमार शामिल है. तीनों के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज है. उक्त जानकारी एसएसपी किशोर कौशल ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान बुधवार को दी. बुधवार को एसएसपी कार्यालय के प्रेक्षागृह में जानकारी देते हुए एसएसपी ने बताया कि घटना के कुछ दिन पूर्व रोहित कुमार अपने एक साथी के साथ नवीन सिंह के आइसक्रीम फैक्ट्री में खाने के लिए आइसक्रीम की चोरी कर रहे थे. उसी दौरान नवीन सिंह ने रोहित को फटकार लगाया था. उसके साथ कड़ाई से पेश भी आया था.
इसके बाद रोहित मौके से चला गया. लेकिन उसी बेइज्जती का बदला लेने के लिए रोहित ने अपने दो अन्य साथी गौरव गोस्वामी और अमन को फायरिंग के लिए तैयार किया. उसके बाद 18 नवंबर की रात को उसके घर पर फायरिंग की. हालांकि फायरिंग करने का उद्देश्य नवीन सिंह को डराना था. फायरिंग के बाद सिटी एसपी कुमार शिवाशीष के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. उसके बाद सिटी डीएसपी सुनील चौधरी और अन्य पुलिसकर्मी के साथ मिल कर आपराधियाें को गिरफ्तार किया.रोहित ही लेकर आया था हथियार :
एसएसपी ने बताया कि फायरिंग के लिए हथियार रोहित ही लेकर आया था. नवीन के घर के पास पहुंचने के बाद फायरिंग भी रोहित ने ही की. उसके बाद सभी मौके से फरार हो गये. पुलिस ने बताया कि रोहित कुमार के खिलाफ तीन ,
गौरव गोस्वामी के खिलाफ चार और अमन के खिलाफ एक केस टेल्को थाना में दर्ज है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है