Loading election data...

जमशेदपुर के बागबेड़ा में 2 बाइक पर 4 अपराधी और ताबड़तोड़ फायरिंग, महिला समेत 3 लोगों को लगी गोली

जमशेदपुर के बागबेड़ा में गुरुवार को सुबह-सुबह फायरिंग की घटना हुई, जिसमें एक युवक घायल हो गया. उसे टीएमएच में भर्ती कराया गया है.

By Mithilesh Jha | May 2, 2024 3:12 PM
an image

जमशेदपुर के बागबेड़ा थानांतर्गत सिदो-कान्हू मैदान स्थित गणेश नगर के पास 2 बाइक पर सवार 4 अपराधियों ने विजय कुमार उर्फ मोनू पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फायरिंग के दौरान एक महिला समेत 3 लोग घायल हो गए. तीनों को इलाज के लिए टाटा मेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जमशेदपुर में हुई फायरिंग, मोनू के पेट में लगी गोली

घटना गुरुवार (2 मई) की सुबह करीब 9 बजे की है. मोनू को पेट और हाथ में गोली लगी है. पड़ोस की महिला ललिता देवी और पुट्टी मिस्त्री अनिल साहू को पैर में गोली लगी है. तीनों घायल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. फायरिंग की वजह पुराना संपत्ति विवाद बताया जा रहा है.

कन्हैया सिंह पर जताया जा रहा है फायरिंग करने का शक

घटना की सूचना मिलने के बाद जमशेदपुर के सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मौके से 4 खोखा भी बरामद किया है. फायरिंग करने का शक कन्हैया सिंह पर जताया जा रहा है. हालांकि, पुलिस मोनू से घटना के बारे में विशेष रूप से पूछताछ कर रही है.

Also Read : बागबेड़ा में स्क्रैप के कारोबार में वर्चस्व को लेकर खूनी संघर्ष, तीन घायल

पुट्टी मिस्त्री से बात कर रहा था मोनू, तभी शुरू हुई फायरिंग

घटना के संबंध में मोनू के परिजनों ने बताया कि मोनू अपने घर के बाहर खड़ा होकर पुट्टी मिस्त्री से बात कर रहा था. उसी दौरान दो बाइक पर सवार होकर 4 अपराधी अचानक से आये और मोनू पर फायरिंग कर दी. फायरिंग के दौरान पहली गोली पुट्टी मिस्त्री अनिल साहू के हाथ में लगी. गोली चलाते देख मोनू ने मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन अपराधियों की गोली उसके पैर में लगी.

फायरिंग के बाद जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी. फोटो : प्रभात खबर

मोनू को टारगेट करके अपराधियों ने गोली चलाई है. भागने के क्रम में एक महिला और एक अन्य व्यक्ति को भी गोली लगी है. फायरिंग का कारण कुछ पुराना विवाद बताया जा रहा है. फायरिंग करने वालों के नाम के बारे में जानकारी मिली है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.

मुकेश कुमार लुणायत, सिटी एसपी, जमशेदपुर

भागकर पड़ोसी के घर में घुसा मोनू, ललिता देवी भी हो गईं घायल

मोनू के भागते हुए अपने पड़ोस की महिला ललिता देवी के घर में चला गया. वहां भी अपराधियों ने मोनू पर फायरिंग की. एक गोली मोनू के पेट में लगी जबकि दूसरी गोली ललिता देवी के पैर में लग गयी. हो-हल्ला सुनकर आसपास के लोग जुट गये. भीड़ को देखते ही सभी 4 अपराधी वहां से फरार हो गए. इसके बाद आसपास के लोगों ने तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

जमीन को लेकर कन्हैया सिंह से पूर्व में हो चुका है विवाद

विजय कुमार उर्फ मोनू का कन्हैया सिंह के साथ पूर्व से विवाद चलता आ रहा है. पूर्व में भी जमीन विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच फायरिंग की घटना हो चुकी है. इसके बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जान मारने की नीयत से फायरिंग करने का आरोप लगाते हुए थाने में केस दर्ज कराए थे.

Also Read : बागबेड़ा : नागाडीह हत्याकांड की सुनवाई में अभियोजन पक्ष ने साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया

Also Read : बागबेड़ा : रेलवे ठेकेदार को हथियार का भय दिखा कर 10 हजार छीना, लोगों ने पकड़ पुलिस को सौंपा

Exit mobile version