-लोगों ने हमलावर को पकड़कर पीटा, पुलिस ने बीच-बचाव कर आरोपी आकाश सिंह उर्फ बाटला को भीड़ से बचाया
-जमीन कारोबार और मटका भी है विवाद का कारणफोटो- गोस्वामी जीवरीय संवाददाता, जमशेदपुर
सोनारी थाने से 50 मीटर की दूरी पर मंगलवार को आपसी विवाद में युवक ने फायरिंग कर दी. जिससे दो युवक सूर्या हेंब्रम और अभय गोप घायल हो गये. वारदात के बाद स्थानीय लोगों ने हमलावर आकाश सिंह उर्फ बाटला की पिटायी कर दी. सूचना मिलने पर सोनारी थाने की पुलिस पहुंची और बीच-बचाव कर आकाश सिंह को भीड़ से बचाया. पुलिस ने बाटला के पास से पिस्तौल और गोली बरामद की है. घायल बाटला को पुलिस इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले गयी. वहीं, गोली लगने से घायल सूर्या हेंब्रम और अभय गोप का टीएमएच में इलाज चल रहा है. अभय गोप को हाथ और सूर्या हेंब्रम को पेट में गोली लगी है. घटना के बाद घायल के परिवार समेत स्थानीय लोग टीएमएच पहुंचे. इधर, वारदात की जानकारी मिलने पर सिटी एसपी मुकेश लुणायत, डीएसपी (हेड क्वार्टर टू) निरंजन तिवारी, सोनारी थाना प्रभारी सरयू आनंद दलबल के साथ टीएमएच पहुंचे. उन्होंने घायलों का हाल जाना और घटना की बाबत पूछताछ की. पुलिस के अनुसार आपसी विवाद में मारपीट व फायरिंग की घटना हुई है. हमलावर आकाश सिंह उर्फ बाटला को गिरफ्तार कर लिया गया है.रामनवमी में सुमित और बाटला के बीच हुआ था विवाद
पुलिस के अनुसार रामनवमी में बाटला और सुमित के बीच विवाद हुआ था. बाटला ने सुमित के साथी की पिटायी कर दी थी. इस कारण दोनों के बीच तनातनी चल रही थी. स्थानीय लोगों के अनुसार सोनारी आशियाना के पास अवैध रूप से जमीन की बिक्री की जा रही है. जमीन की खरीद-बिक्री का हिस्सा शातिर बदमाश रवि दास, विकास सिंह हेते समेत अन्य भी वसूलते हैं. आकाश सिंह उर्फ बाटला रविदास गिरोह से जुड़ा है. जमीन के पैसे में हिस्सेदारी को लेकर भी उनके बीच विवाद चल रहा था. इसके अलावा घायल सूर्या हेंब्रम द्वारा जुआ व मटका का संचालन किया जाता है. आकाश सिंह उर्फ बाटला का सूर्या साथी है. जुआ व मटका में वर्चस्व को लेकर भी दोनों के बीच विवाद है. गिरफ्तार आकाश सिंह उर्फ बाटला और सूर्या हेंब्रम पर सोनारी थाने में कई केस दर्ज हैं.कोट:-
सुमित और बाटला के बीच रामनवमी में विवाद हुआ था. मंगलवार को भी सुमित और बाटला में विवाद हो गया. इसी बीच बाटला ने गोली चला दी. इसमें उसके एक साथी सूर्या के अलावा सुमित का साथी अभय घायल हुआ है. बाटला को गिरफ्तार कर लिया गया है. हथियार भी बरामद किया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.मुकेश कुमार लुणायत, सिटी एसपी,
जमशेदपुरB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है