जमशेदपुर. सरायकेला-खरसावां जिला शतरंज एसोसिएशन की मेजबानी में शुक्रवार को गम्हरिया में पहली बिरसा मुंडा ऑल इंडिया ओपन फिडे रेटिंग रैपिड एंड ब्लीट्ज़ चेस चैंपियनशिप की शुरुआत हुई. कार्यक्रम का उद्घाटन आदित्यपुर नगर निगम के प्रशासक रवि प्रकाश ,उप नगर आयुक्त पारुल सिंह, अध्यक्ष मनोज कुमार, उद्योगपति आरके सिन्हा, नन्द कुमार सिंह , बिनोद कुमार सिंह, राजू चौधरी, राजीव वर्मा, अनिल सिंघानिया, आरएन प्रसाद, यूएन पाठक, अरुण पाठक, विजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर आदित्यपुर नगर निगम के पदाधिकारियों द्वारा निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान, हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. पहले दिन के खेल मे कुल छः चक्रों का खेल हुआ. इस कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए टूर्नामेंट डायरेक्टर अजय कुमार, इंटरनेशनल ऑर्बिटर विशाल कुमार मिंज, डिप्टी चीफ ऑर्बिटर विक्रम कुमार सहित 10 निर्णायक अपना योगदान दे रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है