25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर में बन रहा देश का पहला कोरोना वॉरियर पार्क, अग्नि स्क्लप्चर से जुबिली पार्क को मिलेगी नयी पहचान

देश का पहला कोरोना वॉरियर पार्क जमशेदपुर स्थित जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स गेट के सामने बनाया जा रहा है. वहीं संस्थापक दिवस के मौके पर टाटा स्टील शहर वासियों को पांच सौगात दे रही है. अग्नि स्क्लप्चर से जहां जुबिली पार्क को नयी पहचान मिलेगी, वहीं रोज गार्डेन को री-मॉर्डनाइज्ड किया जा रहा है.

जमशेदपुर, विकास श्रीवास्तव : टाटा स्टील संस्थापक दिवस यानी जेएन टाटा की जयंती पर टाटा स्टील शहर वासियों को हमेशा से एक अलग तोहफा देती है. इस बार कंपनी ने एक नहीं, बल्कि शहर को नयी पहचान देने के लिए पांच नये निर्माण कार्य कर रही है. जुबिली पार्क के प्रसिद्ध रोज गार्डेन को री-मॉर्डनाइज्ड किया जा रहा है. रोज गार्डेन के बीच में एक स्टील का अग्नि स्क्लप्चर (टाटा स्ट्रक्चरा होलो सेक्शन से बना) लगाया गया है. वहीं, जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स गेट (स्ट्रेट माइल रोड) के सामने कोरोना वॉरियर पार्क बनाया जा रहा है. इसी तरह बेल्डीह क्लब गोलचक्कर, एक्सएलआरआई गोलचक्कर (मरीन ड्राइव साइड) को एक नयी पहचान दी जा रही है.

जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के सामने बनेगा कोरोना वॉरियर्स पार्क

पूरी दुनिया को एक साथ एक बीमारी की चपेट में लेने वाला कोरोना को कोई भी याद नहीं करना चाहता है, लेकिन इस महामारी के दौरान जिन लोगों ने अपनी जान की परवाह किये बगैर बीमार लोगों की सेवा की उन्हें और उनके कर्तव्य को याद करना जरूरी है. इसी उद्देश्य से टाटा स्टील शहर में कोरोना वॉरियर्स पार्क को तैयार कर रही है. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के सामने यह पार्क बनाया जा रहा है. इस पार्क में डॉक्टर, नर्स, पारा मेडिकल स्टाफ, सिक्यूरिटी गार्ड और क्लीनिंग स्टाफ की प्रतिमा लगायी जा रही है. यह पार्क और कोरोना के समय फ्रंट लाइन वर्कर द्वारा किये गये कार्य उनकी सेवा को याद करेगा.

Undefined
जमशेदपुर में बन रहा देश का पहला कोरोना वॉरियर पार्क, अग्नि स्क्लप्चर से जुबिली पार्क को मिलेगी नयी पहचान 3

आकृति से दिखायी जायेगी क्लीन सिटी

शहर के दो प्रमुख गोलचक्कर को एक नयी पहचान दी जा रही है जो शहर के स्टील सिटी होने को स्थापित करेगा. इसमें बेल्डीह क्लब, एक्सएलआरआई गेट (मरीन ड्राइव साइड) के पास स्थित गोलचक्कर पर टाटा स्ट्रक्चरा होलो सेक्शन प्रोडक्ट से आकृति बनायी जा रही है. यह आकृति शहर को स्टील सिटी, क्लीन सिटी और ग्रीन सिटी होना दर्शायी जायेगी.

Undefined
जमशेदपुर में बन रहा देश का पहला कोरोना वॉरियर पार्क, अग्नि स्क्लप्चर से जुबिली पार्क को मिलेगी नयी पहचान 4
Also Read: झारखंड में उपभोक्ताओं पर गिरी ‘बिजली’, 20 प्रतिशत तक बढ़ सकती हैं दरें, ये है नया टैरिफ

क्या है अग्नि स्क्लप्चर

जुबिली पार्क में लग रहा अग्नि स्क्लप्चर टाटा स्टील द्वारा कराये जाने वाले इंटरनेशनल डिजाइन प्रतियोगिता नोशन ऑफ इंडिया का विजेता स्ट्रक्चर है. टाटा स्ट्रक्चरा होले सेक्शन प्रोडक्ट से बन रहे इस स्ट्रक्चर के डिजाइनर एक्ज्यूम इंडिया के अमित शर्मा हैं. एक्ज्यूम इंडिया देश की एक प्रसिद्ध इनोवेटिव डिजाइनर फर्म है. नोशन ऑफ इंडिया ने पूर्व में हुई प्रतियोगिता के डिजाइन में मुंबई में लगा चक्र, ओडिशा के पुरी में बना रथ (प्रभु जगन्नाथ) और दो वर्ष पूर्व शहर के दोराबजी पार्क में तैयार डायमंड स्क्लप्चर शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें