15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए झारखंड सरकार देगी सब्सिडी, जानें पूरी योजना

जमशेदपुर में मछली पालन को लेकर बढ़ावा देने के लिए सरकार सब्सिडी देगी. इसके तहत मछली पालन पर सरकार 1 लाख 22 हजार रुपये की सब्सिडी देगी. इसके अलावा बत्तख पालन पर इसी तरह की योगना बनायी गयी है.

जमशेदपुर: जमशेदपुर में मछली पालन को लेकर बढ़ावा देने के लिए सरकार सब्सिडी देगी. जमशेदपुर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में कई योजनाओं को लागू किया जा रहा है. इसके तहत मछली पालन में लोगों को सीधे तौर पर रोजगार से जोड़ा जायेगा. इसके तहत एक एकड़ जमीन पर 1 लाख 53 हजार 350 रुपये की लागत से तलाब निर्माण पर राज्य सरकार 1 लाख 22 हजार रुपये की सब्सिडी देगी.

इसके तहत मछली के साथ-साथ बत्तख पालन भी किया जायेगा. एक एकड़ से कम के तालाब पर भी इस योजना का लाभ दिया जायेगा. इसके तहत दोन 1, दोन 2 और दोन 3 की जमीन पर 5 लाख प्रति एकड़ की परियोजना पर एससी और एसटी को एक लाख और सामान्य कोटी को 3.50 लाख रुपये तक का लाभ दिया जायेगा. इसके अलावा महाझिंगा परियोजना के तहत महाझिंगा का उत्पादन के जरिये लोगों को स्वरोजगार के साधन उपलब्ध कराये जायेंगे.

इसके तहत 25 डिसमिल से लेकर 2 एकड़ तक के वैसे तालाब, जो समतल साफ हो, वहां महाझिंगा का उत्पादन के लिए 1 लाख 60 हजार रुपये तक की योजना पर 1 लाख 28 हजार की सब्सिडी एसटी-एससी के लिए जबकि सामान्य कोटी के लोगों के लिए 1 लाख 12 हजार रुपये तक की सब्सिडी दी जायेगी. प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना को भी शहरी क्षेत्र में लाया जा रहा है. इसके तहत लोगों को बड़े रिसर्कुलर एक्वाकल्चर सिस्टम से जोड़ा जायेगा.

जमशेदपुर के शहरी और ग्रामीण में मछली का कल्चर बेहतर : 

मत्स्य पदाधिकारी : जमशेदपुर जिला मत्स्य पदाधिकारी अलका पन्ना ने बताया कि जमशेदपुर के शहरी और ग्रामीण इलाके में मछली कल्चर बेहतर है. बाजार भी काफी अच्छा है. इस कारण यहां मछली का उत्पादन की भी बेहतर परिस्थितियां है. सरकार की ओर से शहरी और ग्रामीण इलाके के लिए नयी योजनाएं ला रही है,

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें