Jamshedpur news. नये अस्पताल परिसर में हुआ पांच बोरिंग, एक और करने की तैयारी

अस्पताल में जिन उपकरणों की जरूरत है, उसकी खरीदारी के लिए निकाला जा रहा है टेंडरअस्पताल में जिन उपकरणों की जरूरत है, उसकी खरीदारी के लिए निकाला जा रहा है टेंडर

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 7:13 PM
an image

Jamshedpur news.

एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में बन रहे नये अस्पताल में पानी की समस्या को दूर करने के लिए संबंधित विभाग के द्वारा पांच बोरिंग कराया गया है. वहीं जल्द ही एक बोरिंग और कराया जायेगा, ताकि वहां जब तक पानी की समुचित व्यवस्था नहीं हो जाती है, तब तक पानी के लिए परेशानी नहीं हो. इस संबंध में उपाधीक्षक डॉ जुझार मांझी ने बताया कि अस्पताल में पानी सहित जो भी समस्या है, उसको दूर करने के लिए प्रयास किया जा रहा है. इसके साथ ही अस्पताल में जिन उपकरणों की जरूरत है, उसकी खरीदारी के लिए टेंडर निकाला जा रहा है, ताकि जल्द से जल्द अस्पताल को शुरू किया जा सके.

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में तीन ओपीडी की होनी है शुरूआत, कहां बैठेंगे पता नहीं

एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में बने नये अस्पताल में 15 जनवरी से हार्ट, कैंसर व न्यूरो विभाग की ओपीडी शुरू करना है. इन तीनों विभागों द्वारा डॉक्टरों का चयन हो चुका है, लेकिन वे लोग कहां बैठकर मरीजों की इलाज करेंगे, उसके लिए रूम तक तय नहीं हुआ है. अस्पताल के कर्मचारियों ने बताया कि रूम के साथ ही उपकरण, टेबल व कुर्सी की भी खरीदारी अभी तक नहीं हो पायी है. एमजीएम अस्पताल में इन तीनों विभागों से संबंधित डॉक्टर नहीं होने के कारण मरीजों का रिम्स भेजा जाता था. इसकी सुविधा मिलने से यहां के लोगों को काफी लाभ होगा. प्राचार्य डॉ डी हांसदा ने बताया कि इन विभागों में लगने वाले उपकरणों की खरीदारी शुरू कर दी गयी है. इसके लिए टेंडर भी निकाला गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version