बहरागोड़ा में भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत, एक बच्चा सुरक्षित
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के मटियाल स्थित एनएच-49 पर शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी है. तीन लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी, जबकि इलाज के दौरान दो लोगों ने दम तोड़ दिया. इस भीषण सड़क हादसे में सिर्फ एक बच्चा बाल-बाल बचा है. उसे हल्की चोट आयी है.
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के मटियाल स्थित एनएच-49 पर शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी है. तीन लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी, जबकि इलाज के दौरान दो लोगों ने दम तोड़ दिया. इस भीषण सड़क हादसे में सिर्फ एक बच्चा बाल-बाल बचा है. उसे हल्की चोट आयी है.
बहरागोड़ा में हुई भीषण सड़क दुर्घटना में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि अस्पताल में इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में एक बच्चा बाल-बाल बच गया है. सड़क हादसे में घायल महिला और उसके बड़े बेटे की हालत गंभीर थी, जबकि छोटे बेटे को मामूली चोट आयी है. घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बताया जाता है कि ये हादसा ओवर टेक करने के कारण हुआ.
कार चालक पश्चिम बंगाल के हल्दिया का रहनेवाला राजू नायक था. राजकुमार मौर्य, हल्दिया के रहनेवाले राजकुमार मौर्य के दोस्त, राजकुमार मौर्य की पत्नी शशि मौर्य एवं पुत्र आलोक मौर्य की इस सड़क हादसे में मौत हो गयी है, जबकि राजकुमार मौर्य का पुत्र अभिलोक मौर्य सुरक्षित है. बताया जाता है कि शशि और आलोक मौर्य की हालत गंभीर थी, जबकि अभिलोक मौर्य को मामूली चोट आई है.
बताया जाता है कि राजकुमार मौर्य पश्चिमी बंगाल के हल्दिया में एक कंपनी में काम करता था. वह किराए पर एक कार लेकर अपनी पत्नी और बच्चों को उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से लाने निकला था. इस कार में राजकुमार के अलावा ड्राइवर और राजकुमार का दोस्त सवार था. ये सभी फतेहपुर पहुंचे और पत्नी व बच्चों को लेकर हल्दिया के लिए निकल पड़े. लौटते वक्त बहरागोड़ा में मटियाल के पास कार ने एक वाहन को ओवरटेक करना चाहा, लेकिन कार अनियंत्रित हो गयी. इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा गया.
Posted By : Guru Swarup Mishra