Jugsalai vidhansabha: जुगसलाई विधानसभा में 10 करोड़ से बनेंगी पांच सड़कें, मंगल कालिंदी का प्रयास लाया रंग
जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने प्रोजेक्ट भवन में ग्रामीण विकास विभाग के कार्यालय में मंत्री इरफान अंसारी से मुलाकात की. जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र की सड़कों के निर्माण की स्वीकृति देने की मांग रखी.
Jugsalai vidhansabha: जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने प्रोजेक्ट भवन में ग्रामीण विकास विभाग के कार्यालय में मंत्री इरफान अंसारी से मुलाकात की. जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र की सड़कों के निर्माण की स्वीकृति देने की मांग रखी. इस दौरान मंत्री ने लगभग 10 किलोमीटर लंबी 10 करोड़ की लागत से बनने वाली पांच सड़कों को स्वीकृति प्रदान की.
इन सड़कों का होगा निर्माण
सरजामदा पुलिया से नाला किनारे होते हुए राहरगोड़ा जयश्री इंटरप्राइजेज के आगे मोड़ तक, लाल किस्कू के घर से पास डीवीसी चारदीवारी होते हुए डीवीसी मेन गेट तक एवं लक्खा सिंह के घर से राहरगोड़ा नाला तक 2.6 किमी पथ निर्माण होगा. जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत बगलदुबा नाला से कस्तूलिया मुख्य पथ भाया कमलाबेड़ा तक 2.6 किमी पथ निर्माण, कसकोमगोड़ा चौक से बैद्यनाडीह, शांतिपुर तक 1.8 किमी पथ निर्माण. बैद्यनाडीह, बाछाई नाला से खैरबनी रेलवे फाटक तक 1.55 किमी पथ निर्माण कार्य व बाबनीडीह चौक से निवारण मुर्मू के घर भाया (मकर) किस्कू के घर तक 1.6 किमी पथ निर्माण कार्य को स्वीकृति मिली है.