ड्राइविंग लाइसेंस, कैश बरामद, हिरासत में लिये गये पांच लोग

एसडीओ के निरीक्षण में मिली खामियां, हिरासत में लिये गये 5 लोग

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 10:11 PM

एसडीओ ने टेल्को चेचिस यार्ड का किया निरीक्षण, कई खामियां मिलीं (फ्लैग)

वरीय संवाददाता , जमशेदपुर

धालभूम एसडीओ पारूल सिंह ने शनिवार को टेल्को स्थित चेचिस यार्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान दो लोगों के पास से 20 ड्राइविंग लाइसेंस और तीन के पास से नकद राशि मिलने पर सभी को टेल्को पुलिस के हवाले सौंप दिया गया. हिरासत में लिये गये श्याम यादव और मो मुख्तार के पास से 10- 10 ड्राइविंग लाइसेंस और वीरेंद्र सिंह, प्रमोद सिंह और मो इरशाद के पास से कैश बरामद किया गया. एसडीओ ने बताया कि पांचों के खिलाफ टेल्को थाने में सनहा दर्ज कर जांच की जा रही है. इस दौरान एसडीओ ने टीटीसीए के जेपी सिंह को फोन कर बुलाया,लेकिन वे नहीं पहुंचे.

कैश पेमेंट करने की मिली थी शिकायत

एसडीओ ने बताया कि कन्वाइ चालकों से शिकायत मिल रही थी. शिकायत पर श्रम विभाग से दो तीन बार जांच करायी गयी. चालकों का आरोप था कि कैश राशि बांटी जा रही है. जांच में कैश पेमेंट होते मिला. उसकी वीडियो बनायी गयी है. एसडीओ ने चालकों से पेमेंट सिस्टम, बुकिंग सिस्टम की जानकारी ली और चालान का मिलान भी किया. एसडीओ ने कहा कि दूसरे लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस मिलना जालसाजी से संबंधित है. बंद कराया यूनियन कार्यालय : एसडीओ ने कन्वाइ यार्ड में स्थित यूनियन कार्यालय को बंद करा दिया. चालकों ने बताया कि पहले यह प्रशिक्षण केंद्र था. ऑल इंडिया कन्वाइ वर्कर्स यूनियन का कार्यालय सील होने पर यूनियन कार्यालय बना दिया गया. एसडीओ ने यूनियन कार्यालय का नाम हटाने के बाद ही कार्यालय खोलने का आदेश दिया. जब तक यूनियन का नाम बोर्ड में रहेगा, तब तक कार्यालय नहीं खुलेगा.

चालकों ने लगाया आरोप :

कन्वाइ चालक ज्ञान सागर प्रसाद और विनोद सिंह ने आरोप लगाया कि बुकिंग के समय चालक मौजूद नहीं रहते हैं. बिचौलिये दूसरे चालक के ड्राइविंग लाइसेंस पर चेसिस बुक करा आधी राशि रख लेते हैं. पूर्व में भी कई लोगों को कई चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस के साथ पकड़ा गया है. बैंक के माध्यम से भुगतान होने से बिचौलिया प्रथा समाप्त हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version