टाटा कमिंस में आज फ्लेक्सी ऑफ, 19 को ब्लॉक क्लोजर, तीन दिन बाद खुलेगी कंपनी

टाटा कमिंस जमशेदपुर प्लांट में तीन दिन कामकाज नहीं होगा. प्रबंधन ने एक दिन का ब्लॉक क्लोजर, एक दिन का फ्लेक्सी ऑफ लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 16, 2024 9:15 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर टाटा कमिंस जमशेदपुर प्लांट में प्रबंधन ने शनिवार 17 अगस्त को एक दिन का ब्लॉक क्लोजर लिया है. 18 अगस्त रविवार को कर्मचारियों का साप्ताहिक अवकाश है. 19 अगस्त को प्रबंधन ने एक दिन का ब्लॉक क्लोजर लिया है. यानि प्लांट तीन बाद यानी 20 अगस्त को खुलेगा. वर्तमान व्यावसायिक आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए, प्रबंधन ने 17 अगस्त और 19 अगस्त 2024 के लिए ये व्यवस्थाएं की हैं. इस संबंध में प्लांट हेड रामफल नेहरा के आदेश से शुक्रवार को सर्कुलर जारी किया गया है. ब्लॉक क्लोजर या फ्लेक्सी ऑफ के दिन जिन कर्मचारियों को ड्यूटी पर बुलाया जायेगा. उनके लिए ये सामान्य कार्य दिवस होगा. कर्मचारी अपनी निर्धारित पाली में ड्यूटी के लिए रिपोर्ट करेंगे. अन्यथा उन्हें छुट्टी लेनी होगी. जो कर्मचारी शनिवार को काम नहीं करेंगे, उन्हें दो महीने के भीतर एक दिन काम करना होगा. इसके बारे में उन्हें बाद में सूचित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version