14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : फ्लिप कार्ड के डिलेवरी ब्वॉय ने दिया धरना, जानिये क्यों गये हड़ताल पर

वेतन कटौती का विरोध और सिस्टम में सुधार की मांग को लेकर गुरुवार को फ्लिप कार्ड के 70-75 डिलेवरी ब्वॉय ने गोलमुरी टीके कॉम्प्लेक्स स्थित कार्यालय के समीप धरना-प्रदर्शन किया

प्रति डिलेवरी मिलने वाली राशि में कटौती का किया विरोध रिटर्न पैकेट पर पैसा देना किया बंद, काम बढ़ाया जमशेदपुर : वेतन कटौती का विरोध और सिस्टम में सुधार की मांग को लेकर गुरुवार को फ्लिप कार्ड के 70-75 डिलेवरी ब्वॉय ने गोलमुरी टीके कॉम्प्लेक्स स्थित कार्यालय के समीप धरना-प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान सभी डिलेवरी ब्वॉय ने पुराना दर वापस लेने की मांग की. मगर उनकी मांग पर प्रबंधन की ओर से कोई पहल नहीं की गयी. इस कारण सभी हड़ताल पर चले गये. इस संबंध में डिलेवरी ब्वॉय सौरव दत्ता ने बताया कि पांच वर्ष पूर्व जब उसने डिलेवरी ब्वॉय के रूप में काम शुरू किया था तो उन्हें एक डिलेवरी पर 18 रुपये मिलते थे. वर्तमान में उसे घटाकर 14 रुपये कर दिया गया. अब हाल के दिनों में डिलेवरी के नियम में और भी परिवर्तन कर दिया गया. एक तो प्रति डिलेवरी का रेट 14 रुपये से 13 कर दिया गया. उसके बाद रिटर्न पैकेट पर पैसा देना भी बंद कर दिया गया. इतना ही नहीं हाल के दिनों में बताया कि अब ओपन बॉक्स डिलेवरी करना है. इस सिस्टम में एक तो समय काफी ज्यादा लगता है और दूसरा फोन पर कई प्वाइंट अपलोड करना होता है. जिससे कई सारी परेशानी होती है. उन लोगों को इतने कम पैसे में काम करने से कोई फायदा नहीं हो पा रहा है. विमलेश कुमार साहू ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति का पांच पीस पार्सल है तो कंपनी एक पार्सल पर 14 रुपये देती है. अन्य चार पर 7 रुपये प्रति पार्सल के हिसाब से पेमेंट करती है. इसके अलावे उन लोगों का पीएफ- इएसआई भी नहीं है. ज्यादा इंसेंटिव देकर कंपनी शुरू में नौकरी देती है. लेकिन बाद में इंसेंटिव में कई नियम लगा देती है. कई बार वेतन का भुगतान भी समय पर नहीं होता है. कंपनी प्रबंधन से पूछने पर भी कोई जवाब नहीं मिलता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें