टीएसडीपीएल कर्मचारियों के कचौरी में निकली मक्खी
टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड कंपनी (टीएसडीपीएल) के कैंटीन में कचौरी में मक्खी निकालने का मामला प्रकाश में आया है.
जमशेदपुर.
टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड कंपनी (टीएसडीपीएल) के कैंटीन में कचौरी में मक्खी निकालने का मामला प्रकाश में आया है. घटना रविवार की सुबह नौ बजे की है. कर्मचारियों को हर दिन की रात रविवार को लंच के समय लाइन में कचौरी बांटा गया. जब कर्मचारी नाश्ता करने लगे तो उन्हें कचौरी में मक्खी दिखी. देखते ही देखते मामला कर्मचारियों के व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल हो गया. मामले की जानकारी कंपनी के वरीय अधिकारियों तक पहुंच गयी है. हालांकि इस मामले में कोई भी कुछ कहने के लिए तैयार नहीं है. इसका कारण यह है कि लड्डू की गुणवत्ता पर सवाल उठाने पर यूनियन के एक नेता को निलंबन तक की कार्रवाई झेलनी पड़ी. जिसके कारण मामला यूनियन के नेताओं तक पहुंचने पर उन्होंने भी चुप्पी साध ली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है