9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur news. बन रहे फ्लाइओवर से मानगो का जाम नहीं होगा कम : सरयू राय

टिमकेन गोलचक्कर से फ्लाइओवर बनना होगा, तब होगा ट्रैफिक कंट्रोल : विधायक

– सरयू राय मानगो पुल जाम के असल कारणों को खोजने पहुंचे

Jamshedpur news.

मानगो पुल पर जाम के असल कारणों को जानने शुक्रवार को जमशेदपुर पश्चिमी के नवनिर्वाचित विधायक सरयू राय सुबह में मानगो पुल पर पहुंचे. उन्होंने पुल और उससे लगे इलाकों का निरीक्षण किया. सरयू राय ने कहा कि सबसे बड़ी समस्या यह है कि 11 बजे दिन के बाद जो नो इंट्री खुलती है, उसके बाद वाहन भारी संख्या में टिमकेन (साकची) गोलचक्कर से निकलते हैं. वहां से गाड़ियों को पार कराते हैं, तो इधर की गाड़ियों को रोकते हैं. इससे फिर से जाम लग जाता है. श्री राय ने कहा कि सबसे बड़ी समस्या टिमकेन गोलचक्कर है. इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. जब तक उसका ट्रैफिक हम ऊपर से ऊपर पार नहीं करा देंगे, फ्लाईओवर बनाकर, तब तक हमेशा जाम की समस्या रहेगी. अभी जो फ्लाइओवर का निर्माण कार्य चल रहा है, इसके बन जाने के बाद भी मानगो में जाम की समस्या जस की तस रहेगी. श्री राय ने कहा कि अभी जो फ्लाइओवर बन रहा है, वह बनकर तैयार भी हो जाता है, तो उस पर से कितने लोग जायेंगे?, जो नदी के बीच का इलाका है, उस हिस्से की ट्रैफिक तो इस फ्लाइओवर पर आयेगी ही नहीं. वह तो पुराने रास्ते से ही जायेगी. ओल्ड पुरुलिया रोड, आजादनगर के लोग सब जायेंगे नीचे से ही. ऊपर से सिर्फ डिमना रोड का ट्रैफिक जायेगा.

लिट्टी चौक से कांदरबेड़ा का जब पुल बन जायेगा, तब भारी वाहन उधर से निकल जायेंगे, इसलिए टिमकेन गोलचक्कर के भारी ट्रैफिक को हल्का करने के लिए एक बड़ा ढांचा (फ्लाइओवर) खड़ा करना होगा. श्री राय ने कहा कि मानगो के जाम के कारण आम आदमी अच्छा – खासा परेशान हैं. सरकारी या प्राइवेट नौकरी करने वाले लोग ऑफिस देर से पहुंच रहे हैं. बच्चों को स्कूल जाने में देरी हो रही है. देर से स्कूल जाने पर उन्हें अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं मिलती. समस्या गंभीर है और उसका उपाय भी उसी गंभीरता से खोजना होगा. फिलहाल मानगो की तरफ ट्रैफिक पुलिस तैनात रहेगी, तो मानगो की जाम की समस्या ठीक हो जायेगी. उन्होंने यह भी कहा कि शुक्रवार को ही इस गंभीर मुद्दे पर प्रशासनिक बैठक होनी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें