मानगो में डेंगू के रोकथाम के लिए चला फॉगिंग व दवा छिड़काव अभियान
जिले में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. डेंगू की रोकथाम के लिए मानगो नगर निगम के सभी वार्डों में फॉगिंग व ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव तेज कर दिया गया है.
वरीय संवाददाता , जमशेदपुर
जिले में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. डेंगू की रोकथाम के लिए मानगो नगर निगम के सभी वार्डों में फॉगिंग व ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव तेज कर दिया गया है. रविवार को भी मानगो नगर निगम के अपर नगर आयुक्त रंजीत लोहरा के निर्देश पर फॉगिंग व ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव मानगो, डिमना रोड, शंकोसाई, बालीगुमा, उलीडीह आदि क्षेत्रों में कराया गया. इस दौरान डेंगू से बचाव के लिए लोगों के बीच जागरूकता अभियान भी चलाया गया.डेंगू से बचाव ही बेहतर उपाय : रंजीत लोहरा
मानगो नगर निगम के अपर नगर आयुक्त रंजीत लोहरा ने कहा कि डेंगू से बचाव ही बेहतर उपाय है. उन्होंने कहा कि डेंगू की रोकथाम के लिए अभियान तेज कर दिया है. आम जनता से अपील है कि वे घर के आसपास जल जमाव नहीं होने देने, टायर, टंकी या किसी खाली जगह पर जल जमाव नहीं करने का अपील की गयी. इसके अलावा जमे हुए पानी में मिट्टी का तेल अथवा जले हुए मोबिल का छिड़काव करने, सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करने, फुल बांह का कपड़ा पहनने, घर के सभी कमरों की सफाई के साथ ही टूटे-फूटे बर्तनों, कूलर, एसी, फ्रिज में पानी को स्थिर नहीं होने देने, गमला, फूलदान का पानी एक दिन के अंतराल पर बदलने और लक्षण मिलने पर फौरन जांच कराने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है