प्रखंड गोदाम से निकला खाद्यान्न डीलरों तक नहीं पहुंचा, हेराफेरी की आशंका

करनडीह स्थित जमशेदपुर प्रखंड परिसर में खाद्य निगम के गोदाम का पोटका के विधायक संजीव सरदार ने गुरुवार को निरीक्षण किया. दिन के 1:30 बजे पहुंचे विधायक ने गोदाम की स्टॉक पंजी

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2020 4:29 AM

जमशेदपुर : करनडीह स्थित जमशेदपुर प्रखंड परिसर में खाद्य निगम के गोदाम का पोटका के विधायक संजीव सरदार ने गुरुवार को निरीक्षण किया. दिन के 1:30 बजे पहुंचे विधायक ने गोदाम की स्टॉक पंजी, अब तक किये गये उठाव और पीडीएस डीलर तक खाद्यान्न की आपूर्ति की जानकारी एजीएम सह बीडीओ मलय कुमार से ली. विधायक ने बताया कि 15 जून से 2 जुलाई तक गोदाम से ट्रांसपोर्टरों ने आवंटित अनाज का उठाव तो कर लिया गया है

लेकिन 20-22 पीडीएस डीलरों तक खाद्यान्न नहीं पहुंचा है. विधायक ने 1200-1300 क्विंटल खाद्यान्न की कालाबाजारी बिचौलिए, पदाधिकारी और ट्रांसपोर्टरों के मिलीभगत से करने की आशंका जतायी. विधायक ने बताया कि बीते दिनों रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी में खाद्यान्न गोलमाल पकड़ा गया था, इसलिए इसकी संभावना बनती है.

उन्होंने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान पीडीएस डीलरों ने बताया कि जुलाई माह का खाद्यान्न नहीं मिलने की लिखित शिकायत उपायुक्त, जिला आपूर्ति पदाधिकारी और खाद्य आपूर्ति मंत्री से की थी लेकिन उसकी न तो जांच की गई न ही दोषी पर कार्रवाई की गयी. यह गंभीर बात है. विधायक ने कहा कि प्रखंड गोदाम की जांच में प्रथम दृष्टया गड़बड़ी मिली है. इसकी पूरी जांच के लिए उपायुक्त और जिला आपूर्ति पदाधिकारी से बात करूंगा.

Post by : Pritish sahay

Next Article

Exit mobile version