Jharkhand News: जमशेदपुर के जुगसलाई में बनेगा फुट ओवरब्रिज, लोगों को पैदल रेलवे ट्रैक पार करने से मिलेगी राहत
जमशेदपुर स्थित जुगसलाई रेलवे फाटक के पास फुट ओवरब्रिज बनने से जुगसलाई और बागबेड़ा के लोगों को काफी राहत मिलेगी. वर्तमान में फुट ओवरब्रिज नहीं होने से लोग रेलवे ट्रैक पार करने जाने को विवश हैं. वहीं, बागबेड़ा वायरलेस मैदान में वाकिंग ट्रैक बनाने और सौंदर्यीकरण की भी स्वीकृति मिली है.
Jharkhand News: पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत जमशेदपुर स्थित जुगसलाई रेलवे फाटक के पास फुट ओवरब्रिज (Foot Overbridge- FOB) और बागबेड़ा के वायरलेस मैदान के सौंदर्यीकरण के लिए चक्रधरपुर डीआरएम अरुण जे राठौर ने मौखिक स्वीकृति दे दी है. जुगसलाई आरओबी शुरू होने के बाद उत्पन्न समस्याओं को सांसद विद्युत वरण महतो ने लोकसभा में उठाया था. रेलमंत्री ने कहा था कि विभागीय अधिकारी सांसद के साथ स्थल का दौरा करेंगे.
बागबेड़ा में बनेगा वाकिंग ट्रैक
सांसद श्री महतो ने कहा कि जुगसलाई आरओबी के बाद पैदल चलने वालों को सवा किलोमीटर की यात्रा करनी पड़ रही है. वे जान जोखिम में डाल कर पटरियां पार कर रहे हैं. इसका समाधान होने से जुगसलाई और बागबेड़ा के लोगों को राहत मिलेगी. कहा कि डीआरएम ने बागबेड़ा वायरलेस मैदान में वाकिंग ट्रैक बनाने और सौंदर्यीकरण को लेकर भी स्वीकृति दी है. उन्होंने वायरलेस मैदान का निरीक्षण कर समस्याओं को करीब से देखा.
मुख्यालय को भेजेंगे प्रस्ताव
इधर, डीआरएम श्री राठौर ने कहा कि दोनों स्थलों का निरीक्षण कर लोगों की समस्याओं को जाना है. फंड की कमी नहीं है. वह प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय को भेजेंगे. मंजूरी मिलते ही एफओबी व बागबेड़ा वायरलेस मैदान में वॉकिंग ट्रैक का काम शुरू किया जायेगा.
डीआरएम से मिला कांग्रेसी प्रतिनिधिमंडल
दूसरी ओर, जिला कांग्रेस कमेटी का प्रतिनिधिमंडल जुगसलाई आरओबी निरीक्षण में आये चक्रधरपुर डीआरएम से मिला. जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने जुगसलाई फाटक के फुटओवर ब्रिज बनाने की मांग रखी. आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि आरओबी के उद्घाटन के तुरंत बाद फाटक को बंद कर देना बिल्कुल गलत है. इससे पैदल चलने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. डीआरएम ने फुटओवर ब्रिज निर्माण पर सहमति जता दी है. इसको लेकर डीपीआर प्राक्कलन की प्रक्रिया के बाद निर्माण करने की बात कही गयी है. इस मौके पर राजकिशोर यादव, सुदर्शन तिवारी, ज्योति कुमार मिश्र, संजय आजाद, बीजेंद्र तिवारी, कसर आलम अंसारी, महिला नेत्री नलिनी सिन्हा, दिबेश राज, लाल बाबू शैख, नवनीत मिश्रा, रणजीत झा, सनी सिंह, राजू गद्दी, राजा गद्दी, तजिंदर सिंह विरदी आदि मौजूद थे.