14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुटबॉल : जेएसए क्वालिफाइंग राउंड खेलेंगी 24 टीमें

जमशेदपुर स्पोर्टिंग एसोसिएशन (जेएसए) की ओर से 25 अप्रैल से लेकर पांच मई तक जेएसए फुटबॉल लीग का क्वालिफाइंग मुकाबला खेला जायेगा

जमशेदपुर . जमशेदपुर स्पोर्टिंग एसोसिएशन (जेएसए) की ओर से 25 अप्रैल से लेकर पांच मई तक जेएसए फुटबॉल लीग का क्वालिफाइंग मुकाबला खेला जायेगा. लीग के आधार पर दो टीमों को जेएसए फुटबॉल लीग के ए डिवीजन में खेलने का मौका मिलेगा. क्लालिफाइंग राउंड में कुल 24 टीमें हिस्सा लेंगी. 12-12 टीमों को दो अलग-अलग ग्रुप ए और बी में विभाजीत किया गया है. ग्रुप ए में युवक जागृति एसोसिएशन, अरुणा समिति (जूनियर), एएफए फुटबॉल क्लब, जेजेसी अगरहुतु, बिरसा मेमोरियल सोसाइटी, जैगुआर एकादश, एएफसी पटमदा, मरंगा मुर्मू मार्शल ग्वाटा, टाटा फुटबॉल क्लब, मॉर्निंग स्टार मतलाडीह, सेंदरा एकादश सोनारी, हांसदा स्टार जमशेदपुर शामिल है. ग्रुप-बी में मार्शल क्लब, राज कमल क्लब, गंगा नारायण सिंह क्लब, स्माइल क्लब कुतिमाकली, एसएसएमएम मिर्जाडीह, सर्वोदय संघ रानीडीह फुटबॉल क्लब, पीएफसी फुटबॉल क्लब पवनपुर, पार्क्स इंडिया, एबीएएमसी फुटबॉल क्लब किताडीह, कुलबाला एफसी, रेबेल एफसी जमशेदपुुर, यंग हीरा नागपुर एथलेटिक्स क्लब को रखा गया है. प्रतियोगिता के सभी मैच टिनप्लेट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और आर्मरी मैदान में खेले जायेंगे. क्वालिफाइंग राउंड का फाइनल पांच मई को टिनप्लेट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगा. क्वालिफाइंग राउंड का पहला मैच सर्वोदय व पार्क्स इंंडिया के बीच खेला जायेगा. उक्त जानकारी जेएसए के सहायक सचिव रोहित कुमार सिंह ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें