Loading election data...

फुटबॉल : जमशेदपुर और रांची की टीम फाइनल में

JFA FOOTBALL : चक्रधरपुर के सेरसा स्टेडियम में मंगलवार को झारखंड सीनियर अंतर जिला फुटबॉल टूर्नामेंट का दो सेमीफाइनल मैच खेला गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 8:33 PM

जमशेदपुर. चक्रधरपुर के सेरसा स्टेडियम में मंगलवार को झारखंड सीनियर अंतर जिला फुटबॉल टूर्नामेंट का दो सेमीफाइनल मैच खेला गया. पहले सेमीफाइनल मैच में जमशेदपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गिरीडीह को 8-0 से हराकर खिताबी मुकाबले में अपनी जगह पक्की की. दूसरे सेमीफाइनल मैच में रांची की टीम ने रामगढ़ को 4-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल मैच बुधवार को जमशेदपुर और रांची के बीच दोपहर तीन बजे से खेला जायेगा. जमशेदपुर की ओर से 23वें मिनट में रंजीत मार्डी ने पहला गोल किया. इसके तीन मिनट बाद संजय मार्डी ने दूसरा व घनश्याम मुर्मू ने मध्यांतर से दो मिनट पहले तीसरा गोल दागा. दूसरे हाफ में जमशेदपुर की टीम ने गोल करने का सिलसिला जारी रखते हुए लगातार 5 गोल किये. ठाकुर दास किस्कू ने 53वें मिनट में चौथा, जयपाल सिरका ने 75वें मिनट में पांचवां, आसमान हेंब्रम ने 83वें मिनट में छठा, बसास हांसदा ने 90वें मिंनट में सातवां व एक मिनट के बाद ही जयपाल सिरका ने आठवां गोल किया. रांची और रामगढ़ वाले मुकाबले में रांची की ओर से रोहित ने दो, मो कैफ और लक्ष्मणकांत ने एक-एक गोल किया. रामगढ़ के लिए सुरेश ने पेनाल्टी के जरिये गोल दागकर अपनी टीम के हार के अंतर को कम किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version