21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिन तक चले मुकाबले में जेएफसी ने टाटा मोटर्स को हराया

जमशेदपुर. जेएफसी रिजर्व की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जेएसए प्रीमियर डिवीजन फुटबॉल लीग के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.

जमशेदपुर. जेएफसी रिजर्व की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जेएसए प्रीमियर डिवीजन फुटबॉल लीग के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. टेल्को स्थित सुमंत मुलगावकर स्टेडियम में खेले गये बेहद रोमांचक सेमीफाइनल मैच में जेएफसी रिजर्व की टीम ने टाटा मोटर्स को 4-1 से हराया. मंगलवार को खराब रोशनी के कारण मैच को रोक दिया गया था. बुधवार को बचे हुए 27 मिनट के मैच की जब शुरुआत हुई तो जेएफसी रिजर्व ने अपने इरादे जाहिर करते हुए टाटा मोटर्स पर जोरदार हमले किये. मंगलवार को जब खेल खराब रोशनी के कारण रुका था तो, दोनों टीमें 1-1 गोल की बराबरी पर थी. निर्धारित समय तक यही स्कोर रहा. लेकिन मैच के अतिरिक्त समय में जेएफसी रिजर्व ने तीन और गोल किये और 4-1 से जीत हासिल की. जेएफसी रिजर्व के लिये विजय ज्योति लश्कर (102वें न 115वें) ने दो, अमजार्ड खान (64वें) और सी लालहरितपुइया (119वें) ने एक-एक गोल किया. टाटा मोटर्स के दुर्गा चरण टुडू (21वें) ने एक गोल दागे. अब जेएफसी रिजर्व की टीम फाइनल में टाटा स्टील से भिड़ेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें