दो दिन तक चले मुकाबले में जेएफसी ने टाटा मोटर्स को हराया

जमशेदपुर. जेएफसी रिजर्व की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जेएसए प्रीमियर डिवीजन फुटबॉल लीग के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 7, 2024 8:56 PM

जमशेदपुर. जेएफसी रिजर्व की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जेएसए प्रीमियर डिवीजन फुटबॉल लीग के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. टेल्को स्थित सुमंत मुलगावकर स्टेडियम में खेले गये बेहद रोमांचक सेमीफाइनल मैच में जेएफसी रिजर्व की टीम ने टाटा मोटर्स को 4-1 से हराया. मंगलवार को खराब रोशनी के कारण मैच को रोक दिया गया था. बुधवार को बचे हुए 27 मिनट के मैच की जब शुरुआत हुई तो जेएफसी रिजर्व ने अपने इरादे जाहिर करते हुए टाटा मोटर्स पर जोरदार हमले किये. मंगलवार को जब खेल खराब रोशनी के कारण रुका था तो, दोनों टीमें 1-1 गोल की बराबरी पर थी. निर्धारित समय तक यही स्कोर रहा. लेकिन मैच के अतिरिक्त समय में जेएफसी रिजर्व ने तीन और गोल किये और 4-1 से जीत हासिल की. जेएफसी रिजर्व के लिये विजय ज्योति लश्कर (102वें न 115वें) ने दो, अमजार्ड खान (64वें) और सी लालहरितपुइया (119वें) ने एक-एक गोल किया. टाटा मोटर्स के दुर्गा चरण टुडू (21वें) ने एक गोल दागे. अब जेएफसी रिजर्व की टीम फाइनल में टाटा स्टील से भिड़ेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version