जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब ने 30 वर्षीय गोलकीपर से अगले दो वर्षों के लिए करार किया. इसकी आधिकारिक घोषणा जेएफसी प्रबंधन द्वारा शनिवार को गयी है. गोवा के इस गोलकीपर को जेएफसी अगले दो वर्षों के लिए कुल 60 लाख रुपये की रकम देगी. 6 फीट 2 इंच लंबे इस गोलकीपर के पास ढेर सारा अनुभव है और आइएसएल और आई-लीग में 32 क्लीन शीट का प्रभावशाली रिकॉर्ड है. गोम्स के करियर का सबसे शानदार साल 2017 था, जब उन्होंने खालिद जमील की अंडरडॉग आइजोल एफसी की ओर से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया और आईलीग का खिताब जीता. गोवा के इस खिलाड़ी ने सभी 18 गेम खेले और 8 क्लीन शीट हासिल की. गोम्स मुंबई सिटी, आइजॉल, दिल्ली डायनमोज, ओडिशा, केरला ब्लास्टर्स, चर्चिल ब्रदर्स और श्रीनिधि डेक्कन जैसी प्रतिष्ठित टीमों के लिए खेल चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है